पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मंगलवार को नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ राजनीति कर रहे हैं. बिहार के दरभंगा में हवाई अड्डा और एम्स के लिए जमीन को लेकर नीतीश सरकार पीएम के विरुद्ध राजनीति कर रही. एम्स बनाने के लिए जमीन नहीं दे पा रही तो वहीं दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भी जमीन मुहैया नहीं करा पा रही है. वो बिहार में किसी भी विकास कार्य का श्रेय केंद्र को नहीं देना चाहते हैं.


नीतीश कुमार पर प्रहार


सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा कि नीतीश सरकार दरभंगा एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन नहीं दे पाई. उधर, 1200 करोड़ से बिहार के लिए दूसरा एम्स प्रस्तावित है. इसके अलावा कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भी असहयोग का रवैया दिखाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जमीन देने का फैसला करने में ही इतनी देर कर दी कि एम्स की स्थापना का काम सालों पिछड़ गया. यही कारण है कि अभी तक दरभंगा में एम्स स्थापित नहीं हो पाया है. नीतीश कुमार का ये रवैया केंद्र सरकार के खिलाफ का रहा है. केंद्र ने हमेशा सहयोग किया है और सरकार को पैसे उपलब्ध कराए हैं.



'दरभंगा एम्स के लिए जमीन नहीं दे पाई सरकार'


सुशील मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की तत्परता से दरभंगा हवाई अड्डे से विमान सेवाएं शुरू तो हो गईं, लेकिन इसके विस्तार के लिए जमीन देने में फिर राज्य सरकार हीला-हवाली कर रही है. ताकि इसका श्रेय केंद्र को न मिलने पाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार दरभंगा एम्स के लिए जमीन मुहैया करा देती तो जम्मू कश्मीर के बाद बिहार दूसरा होता जहां दो एम्स होते. दरभंगा और नागपुर में एम्स बनाने को लेकर शिलान्यास हुआ था. नागपुर में तो एम्स बनकर तैयार है, लेकिन दरभंगा का कार्य राज्य सरकार के कारण अटक गया. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार में देश चलाने का विजन’, ललन सिंह ने दे दिए कई उदाहरण... तो इसलिए PM बन सकते मुख्यमंत्री