पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मंगलवार (20 जून) को कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) न खुद दूल्हा हैं, न दूल्हे का नाम तय है, लेकिन उन्होंने बरातियों को मुख्यमंत्री आवास में इकट्ठा होने के लिए न्योता भेज दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने दूल्हा, दुल्हन, बारात, जयमाल जैसे शब्दों से विपक्षी एकता की होने वाली बैठक पर खूब निशाना साधा और हिसाब किताब समझा दिया.


सुशील मोदी ने तंज किया कि अब कहा जा रहा है कि बारात दरवाजा लगने (चुनाव परिणाम) के बाद जब दुल्हन जयमाल लेकर आएगी तब उसका चेहरा देख कर बरातियों में से ही कोई दूल्हा बन जाएगा. उन्होंने कहा कि जब देश की जनता दूल्हे का नाम जानना चाहती है तब विपक्ष बैंड, बाजा, बराती की बातों में लोगों को उलझाए रखना चाहता है.


सुशील मोदी बोले- हिम्मत है तो घोषित करें प्रत्याशी


नीतीश कुमार पर हमला करते हुए बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि हिम्मत है तो पटना बैठक में भाग लेने वाले दलों की ओर से सीएम प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से तो तय है कि दुनिया-भर में लोकप्रिय और विश्वसनीय राजनेता नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन विपक्ष बताए कि वह राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी में से किसे पीएम बनाने के लिए एकजुट होना चाहता है?


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ही अपने को पीएम-पद की रेस से बाहर बता चुके हैं. वे मात्र 16 सांसदों की क्षेत्रीय पार्टी के नेता हैं. बता दें कि पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. 17 से 18 दलों के नेताओं के जुटान की बात कही जा रही है. इसको लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. इसी क्रम में मंगलवार को एक बार फिर सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar TN Visit: अचानक बदल गया CM नीतीश का प्लान, तमिलनाडु का दौरा रद्द किया, सामने आई ये वजह