पटना: आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर लगातार हमलावर रहने वाले बीजेपी (BJP) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मंगलवार को एक बार फिर कई आरोप लगाए. सीबीआई (CBI) जांच को लेकर भी उन्होंने कहा कि एजेंसी ने कभी जांच को बंद ही नहीं किया था. उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामलों की जांच के दौरान सीबीआई को डीएलएफ रिश्वत मामले से जुड़े नए तथ्य मिले हैं.
तेजस्वी कैसे बने करोड़ों के मालिक?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए शराबबंदी, क्राइम और करप्शन से समझौता कर लिया. उन्हें अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि वे मात्र 23 साल की उम्र में बिना किसी व्यवसाय या नौकरी के वे दिल्ली के 30 करोड़ रुपये वाले मकान के मालिक कैसे बन गए?
अपने बयान में सुशील कुमार मोदी ने जिक्र करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का डी-1088 नंबर का तीन मंजिला करोड़ों का मकान उन्होंने एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए मात्र 4 लाख रुपये में कैसे हासिल कर लिया? नीतीश कुमार न केवल तेजस्वी यादव को संरक्षण दे रहे हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व सौंपने की घोषणा कर चुके हैं. यह भ्रष्टाचार से समझौता नहीं तो क्या है.
'सीबीआई ने कभी बंद नहीं की थी जांच'
सुशील मोदी ने कहा कि सीबीआई ने रेलवे के दिल्ली और मुंबई (बांद्रा) प्रोजेक्ट के बदले फर्जी कंपनी के माध्यम से करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी लालू परिवार को देने के मामले में जांच कभी बंद नहीं की थी. जांच एजेंसी नए सबूतों के आधार पर आगे बढ़ रही है. इस पर आरजेडी के छाती पीटने और राजनीतिक रंग देने से कोई असर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- उठा है आज दिल में तमाशे का शौक बहुत... CM नीतीश पर सुधाकर सिंह का तंज, जेट खरीदने वाली बात पर साधा निशाना