पटना: देश में 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है और राजनीति जोरों पर हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विपक्षी एकता की शुरुआत की और दो बैठकें हो चुकी हैं. तीसरी बैठक बहुत जल्द मुंबई में होने वाली है. इससे पहले अलग-अलग पार्टी के नेता अपने-अपने तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं. 2024 को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शुक्रवार (11 अगस्त) को चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का नाम लेते हुए बड़ा दावा किया है.
'बीजेपी ने नीतीश को 2 से 16 पर पहुंचाया'
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की बदौलत लोकसभा में जेडीयू 2 से 16 सीट पर पहुंच गया, वरना आरजेडी की तरह वह भी 2019 में सदन का मुंह न देख पाता. सत्ता के अहंकार में नीतीश कुमार इस हकीकत को भुलाना चाहते हैं. कहा कि नीतीश कुमार मुगालते में न रहें. जो 2014 और 2019 में आए, वही बिहार की सभी 40 सीटें जीत कर 2024 में भी केंद्र की सत्ता में और शक्तिशाली होकर लौटेंगे.
सुशील मोदी ने कहा कि पिछले साल विधानसभा के तीन उपचुनाव हुए, जिसमें से दो बीजेपी जीती और मोकामा में 64 हजार वोट लाकर पार्टी ने आरजेडी को कड़ी टक्कर दी. लालू प्रसाद के आगे घुटने टेकने के कारण जेडीयू का लव-कुश और अति पिछड़ा जनाधार खिसक कर भाजपा के साथ आ चुका है.
बड़े दावे में सुशील कुमार मोदी ने क्या कहा?
सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक वर्ष में महागठबंधन के साथ न कोई बड़ा नेता जुड़ा, न कोई दल. बिहार में घमंडिया इंडिया (I.N.D.I.A) कमजोर हुआ, जबकि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के आने से एनडीए की ताकत बढ़ी.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Flying Kiss: कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के बयान पर गरमाई बिहार की सियासत, BJP-RJD आमने-सामने