Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी का बड़ा दावा, JDU का RJD में होगा विलय, हमारे संपर्क में हैं आधा दर्जन से अधिक सांसद
Samastipur News: सुशील कुमार मोदी ने समस्तीपुर में यह बात कही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को एकजुट करने की कवायद पर प्रहार करते हुए कहा कि इन दिनों नीतीश कुमार कमजोर हो गए हैं.
समस्तीपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) सोमवार (19 जून) की देर शाम समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ दिवंगत नेता भाग्य नारायण राय के परिजनों से उनके निवास स्थान हरपुर ऐलॉथ पहुंचकर मुलाकात की. उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता साथ मौजूद रहे.
कमजोर हो गए हैं सीएम नीतीश कुमार: सुशील मोदी
सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को एकजुट करने की कवायद पर प्रहार करते हुए कहा कि इन दिनों नीतीश कुमार कमजोर हो गए हैं. आज न कल जनता दल यूनाइटेड का आरजेडी में विलय तय है. आधे दर्जन से अधिक उनके सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. इन दिनों पार्टी में भगदड़ की स्थिति है.
अखिलेश सिंह के ट्वीट पर बोले- महागठबंधन में कई उम्मीदवार
राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा सोमवार (19 जून) को भावी पीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने वाले बयान पर सुशील मोदी ने कहा कि यह पार्टी का अधिकारिक निर्णय नहीं है. हम तो चाहते हैं कि कोई उम्मीदवार घोषित हो लेकिन यह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि महागठबंधन में कई उम्मीदवार हैं. कोई भी क्षेत्रीय दल राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट स्वीकार नहीं करेगा.
'सीएम नीतीश कुमार की कोई अहमियत नहीं'
वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन का राज्यपाल से मिलकर समर्थन वापसी की बात पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इससे सरकार की सेहत पर कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन दिन प्रतिदिन नीतीश कुमार कमजोर होते जा रहे हैं. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनको देश की राजनीति में कौन पूछेगा? सीएम नीतीश कुमार की कोई अहमियत नहीं रह गई है.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar TN Visit: अचानक बदल गया CM नीतीश का प्लान, तमिलनाडु का दौरा रद्द किया, सामने आई ये वजह