पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि ललन सिंह (Lalan Singh) नौ अगस्त के पहले तक आईआरसीटीसी घोटाले (IRCTC Scam) में लालू परिवार (Lalu Family) की संलिप्तता के सबूत दे रहे थे और जांच में तेजी लाने के लिए सीबीआई (CBI) के सम्पर्क में थे. अब एनडीए तोड़ने में सीबीआई की भूमिका का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.  उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी घोटाले में 28 सितंबर को आरोप तय होने वाले हैं और तेजस्वी यादव की जमानत भी उनकी धमकियों के कारण रद्द हो सकती है.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह केंद्रीय मंत्री न बन पाने की हताशा में ओछी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में पांच बार के विधायक, सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा का अपना पहला चुनाव 5.5 लाख वोटों से जीतने वाले गृहमंत्री अमित शाह के राजनीतिक कद के आगे ललन सिंह अपना बौनापन पचा नहीं पा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 'अमित शाह षड्यंत्र के सूत्रधार', नीतीश कुमार के साथ की साजिश, ललन सिंह ने हाथ जोड़कर VIDEO जारी किया


लालू प्रसाद और ललन सिंह हताश: सुशील मोदी


सुशील मोदी ने यह भी कहा कि ललन सिंह ने कभी विधानसभा का चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं की, तीन बार एमपी बने तो बीजेपी की कृपा से और एमएलसी उन्हें राज्यपाल कोटे से बनवाया गया था. कहा कि बिहार को नक्सली हिंसा और जम्मू-कश्मीर को धारा-370 से मुक्त कराने वाले गृहमंत्री शाह के प्रति ललन सिंह को आभार प्रकट करना चाहिए था, लेकिन वे घटिया बयानों से हताशा जाहिर कर रहे हैं. गृहमंत्री की यात्रा से सीमांचल में विकास और आंतरिक सुरक्षा को लेकर जनता का भरोसा बढ़ा. लालू प्रसाद और ललन सिंह इसलिए हताश हैं कि अमित शाह ने केवल विकास की बात कर विरोधियों को मुस्लिम-कार्ड खेलने का मौका नहीं दिया.


यह भी पढ़ें- VIRAL AUDIO: अमित शाह की रैली के नाम पर BJP नेता मांग रहा था 'चंदा'! ललन सिंह ने शेयर कर दिया ऑडियो