पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को विधान परिषद फ्लैट में अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain), गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सबके बीच सुशील मोदी को केक खिलाने की होड़ दिखी. हालांकि, इस बीच वे ये भूल गए कि राज्य सहित पूरे देश में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है और ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है. नेताओं ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, ना ही वे ठीक से मास्क पहने हुए ही दिखे.
शाहनवाज हुसैन ने दी सफाई
इधर, जन्मदिन में शामिल होने पहुंचे मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि जन्मदिन मनाया जाए. कैलाशपति मिश्र के बाद यही हमारे अभिभावक हैं, इसलिए हम लोगों ने उनका जन्मदिन मनाया है. पूरी तरह कोरोना के गाइडलाइन पालन करते हुए जन्मदिन मनाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी के चेहरे पर मास्क था.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Guidelines: आज से नाइट कर्फ्यू, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद, घर से निकलने से पहले जान लें नियम
वीडियो ने खोल दी पोल
सुशील मोदी के केक काटते हुए का जो वीडियो सामने आया है, उसमें मंत्री प्रमोद कुमार सहित कई लोग बिना मास्क के ही दिख रहे हैं. वहीं, काफी धक्का-मुक्की भी हो रही है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि नेता कोरोना को न्योता दे रहे हैं.
कई नेता हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत बिहार के कई नेता और मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बुधवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad), रेणु देवी (Renu devi), अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary), अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey), नालंदा सांसद समेत कुछ अन्य नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है.
सीएम आवास के 30 से अधिक कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के खतरे को ही ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम और समाज सुधार कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं, कई अन्य सामूहिक आयोजनों को भी रद्द किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: बिहार में ठंड का कहर, पटना में विमान और रेल सेवाओं पर भी असर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी