पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) फिर से प्रदेश की राजनीति में लौट सकते हैं. उन्हें दोबारा बिहार का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. एबीपी न्यूज को सूत्रों के हवाले से इस बड़ी खबर की जानकारी हाथ लगी है. इसको लेकर जब एबीपी न्यूज के सीनियर एडिटर प्रकाश कुमार ने सुशील कुमार मोदी से शुक्रवार को बात की तो सीधे मना नहीं किया. कहा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई सूचना या जानकारी नहीं मिली है. इस बारे में जो कुछ भी है वो शीर्ष नेतृत्व ही जानता है.
क्यों हो रही इसकी चर्चा?
आपको बता दें कि बिहार में इस बात को लेकर इसकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि नीतीश कुमार जब से नालंदा घूम रहे हैं और जिस तरीके से चर्चा कर रहे हैं उसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि उन्हें उप राष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी की तरफ से ऑफर मिला है या नहीं. हालांकि यह बात बिल्कुल तय है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
ऐसे में किस जगह पर गड़बड़ी है या कहां मिसिंग है उसे फिर से जोड़ने की कोशिश हो रही है. बीजेपी का एक पक्ष ये चाहता है कि सुशील कुमार मोदी की वापसी हो, क्योंकि जो ये अनबन है या जिस तरीके की खबरें आ रही हैं उसे ठीक किया जा सके. वहीं, बीजेपी 2024 तक किसी तरह से नीतीश कुमार के साथ ही रहना चाहती है. ऐसे में वो नहीं चाहती है कि किसी तरह से गठबंधन में तोड़ हो सके. क्योंकि 2024 में लोकसभा का चुनाव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ये कभी नहीं चाहेंगे कि केंद्र में उनकी सरकार में किसी तरह की बाधा हो. वो बिहार में जितनी सीटें जीत सकते हैं वो नीतीश कुमार के साथ रहकर ही हो सकता है. बीजेपी के ज्यादातर नेता भी इसी के पक्ष में हैं.
सुशील मोदी को मिस करते हैं नीतीश कुमार
वहीं दूसरी ओर कई बार ऐसे सवाल भी उठे हैं कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा, लेकिन इसको लेकर भी कोई टोकने वाला नहीं है. ऐसा महसूस किया जा रहा है कि बिहार में बीजेपी का कोई एक ऐसा नेता नहीं है जो सबको ठीक से लेकर चल सके या कंट्रोल कर सके. नीतीश कुमार खुद भी यह कह चुके हैं कि वो सुशील कुमार मोदी को मिस करते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी का 'रामबाण', बिना नाम लिए जीतन राम मांझी पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात