पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को खुला चैलेंज दे दिया है. देश में पांच साल के लिए पीएफआई (PFI) पर लगे प्रतिबंध के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से टिप्पणी की गई कि सबसे पहले आरएसएस (RSS) पर बैन लगाना चाहिए. लालू के इसी बयान पर सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर हमला बोला.
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा- "हिम्मत है लालूजी तो बिहार में RSS पर प्रतिबंध लगा दीजिए? आपकी सरकार है. RSS से वैचारिक मतभेद हो सकता है, परंतु उसकी देशभक्ति पर किसी को संदेह नहीं है!"
सुशील कुमार मोदी ने इससे पहले ट्विटर पर अपना वीडियो बयान जारी कर कहा- "पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर भारत सरकार ने पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया है इसका हम स्वागत करते हैं. बिहार और खासकर दक्षिण भारत के राज्यों में पिछले अनेक वर्षों से पीएफआई की आतंकी गतिविधियां अपने चरम पर थीं. दस्तावेज मिले कि 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना है. नरेंद्र मोदी को 14 जुलाई को जब रैली थी तो टारगेट किया गया था. बिहार में जो महागठबंधन है ये लोग आतंकवाद का मुकाबला नहीं कर सकते हैं."
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Big Update: आरजेडी सुप्रीमो को कोर्ट से बड़ी राहत, इलाज के लिए लालू प्रसाद यादव जा सकेंगे सिंगापुर
लालू ने क्या बयान दिया है?
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएफआई बैन पर बात करते हुए कहा कि ऐसे संगठनों पर बैन लगना चाहिए. इसके साथ ही सबसे पहले आरएसएस पर बैन लगना चाहिए. ये लोग मुस्लिम संगठनों को निशाना बना रहे हैं और हर बात में हिंदु-मुस्लिम करते हैं. कहा कि पीएफआई पर जांच हो रही है. पीएफआई की तरह जितने भी संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिसमें आरएसएस भी शामिल है. सभी पर प्रतिबंध लगाया जाए. सबसे पहले आरएसएस को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है.
यह भी पढ़ें- Begusarai: एकता कपूर और शोभा कपूर की हो सकती है गिरफ्तारी, बिहार के बेगूसराय कोर्ट से निकला वारंट