जहानाबाद: बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि पीएम पद तो दूर की बात, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सीएम भी नहीं रह पाएंगे. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जब चाहेंगे जेडीयू (JDU) को तोड़ कर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बना देंगे. सुशील कुमार मोदी मंगलवार को जहानाबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने यह बातें कहीं. वे जहानाबाद सर्किट हाउस (Jehanabad Circuit House) में मीडिया से बात कर रहे थे.


सुशील मोदी ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है. अगर ऐसा होता भी है तो सोच लीजिए देश की स्थिति क्या हो जाएगी. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर भी हमला बोला. कहा कि तेलंगाना की स्थिति खुद ही खस्ताहाल है और उनका जनाधार वहां घट रहा है. बाई इलेक्शन में वह हार चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जीवनसाथी को पकड़ने के लिए बीच सड़क पर दौड़ गई दुल्हन, मामला जानकर कहेंगे ये तो गजब है


उन्होंने कहा कि जो लोगों अपने राज्य में नकार दिए जा रहे हैं और जिनका जनाधार घट रहा है वही लोग बीजेपी के खिलाफ फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं. सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि केसीआर गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी का फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं. जितने भी राज्य के मुख्यमंत्री हैं वह पीएम बनने का सपना देख रहे हैं.


'आरजेडी कभी भी दे सकती है झटका'


वहीं दूसरी ओर बिहार में महागठबंधन की सरकार को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी की ओर से कभी भी नीतीश कुमार को झटका दिया जा सकता है और उस पार्टी का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. क्योंकि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष आरजेडी के हैं और जेडीयू को तोड़कर आरजेडी अपना मुख्यमंत्री बना लेगी.


मुख्यमंत्री अपनी चिंता करें: सुशील मोदी


पत्रकारों के एक सवाल कि सीएम आपकी बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं. इस पर सुशील मोदी ने कहा कि सीएम बहुत चीजों को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन उनके गंभीर सवालों को चुप्पी साध लेते हैं और हल्की फुल्की बात करके डायवर्ट कर देते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम मुझ पर दया करने के बजाय अपनी चिंता करें कि वह कब तक सीएम रहेंगे. सुशील कुमार मोदी जहानाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने आए थे.


यह भी पढ़ें- Jehanabad News: जहानाबाद में जमीन कारोबारी की हत्या, सिर में मारी गई तीन गोली, चार महीने पहले जेल से आया था