पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों की आदत है कि पैसा मिल जाता है तो वे चुप हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जब वह दौरे पर जाते हैं तो उन्हें कोई ऐसा नहीं मिलता जो यह कहे कि उसे पैसा मिला है. अभी बिहार में 77,00,000 लोगों को पैसा मिला है जो एक बड़ी संख्या है पर यहां तो जो नहीं मिलता है उसकी शिकायत की जाती है और जो मिलता है उसको चुपचाप लेकर रख लेते हैं, उसका धन्यवाद भी नहीं देते.
बुधवार को बिहार प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा की ओर से पटना के विद्यापति भवन में 'सेवा-समर्पण अभियान' के तहत आयोजित 'किसान-जवान सम्मान समारोह' में वह शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं. छह अक्टूबर तक सेवा और समर्पण पखवाड़ा मनाया जा रहा है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उसके बाद सात साल से देश के प्रधानमंत्री होने के नाते देश की सेवा कर रहे हैं. देश के अकेले व्यक्ति हैं जो मुख्यमंत्री भी रहे और प्रधानमंत्री भी हैं. ऐसे व्यक्ति का जन्मदिन पार्टी पखवाड़े के रूप में मना रही है. सरोज रंजन पटेल के नेतृत्व में पूरे बिहार में किसान मोर्चा के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, इस बात पर सुशील मोदी ने खुशी भी जताई.
सुशील मोदी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
लोगों को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने आगे कहा कि यह किसान मोर्चा का कार्यक्रम है इसलिए मालूम होना चाहिए कि साल 2013-14 में कृषि का बजट था मात्र 22,000 करोड़ का और साल 2021 में यह बजट बढ़कर एक लाख 34 हजार करोड़ हो गया लगभग छह गुना की वृद्धि हुई. अभी तक साढ़े नौ करोड़ किसानों के खाते में एक लाख 57 हजार करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. कांग्रेस के लोग चुनाव से पहले कर्जा माफ करने की बात कर रहे थे तो वह कितने का कर्जा माफ करते 50,000 करोड़ या 60 हजार करोड़, लेकिन नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष किसानों के खाते में 6,000 देने का काम कर दिया. बिहार के अंदर लगभग 77 लाख 58,000 किसानों के खाते में पैसा जा चुका है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सम्राट चौधरी एमएसपी का जिक्र कर रहे थे. 2013-14 में गेहूं का समर्थन मूल्य 14 सौ रुपये था और इस साल केंद्र सरकार ने 2015 रुपये प्रति क्विंटल करने का एलान किया है. कहा कि जो किसान कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं वो कुछ ही लोग हैं. इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी के कामों को लेकर और भी तारीफ की.
यह भी पढ़ें-