सुशील कुमार मोदी किस बीमारी से थे पीड़ित? जिंदगी से हार गए जंग
Sushil Kumar Modi Death: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) को निधन हो गया. उन्होंने 72 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली.
Sushil Kumar Modi Death Reason: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) को निधन हो गया. वो कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर 3 अप्रैल को इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने एक्स पर कहा था, ''पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.''
इस पोस्ट के बाद सुशील मोदी पटना लौटे थे. इस दौरान व्हीलचेयर काफी कमजोर दिख रहे थे. फिर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया.
72 वर्षीय बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली.
राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
उनके निधन के बाद सियासी गलियारों में शोक की लहर छा गई. पीएम मोदी, अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दुख जताया.
पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे… pic.twitter.com/160Bfbt72n
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
मंगलवार को अंतिम विदाई
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुशील मोदी को मंगलवार को अंतिम विदाई पटना में दी जाएगी.
करीब 30 साल के राजनीतिक जीवन के दौरान सुशील कुमार मोदी विधायक, एमएलसी और लोकसभा और राज्यसभा सदस्य रहे. सुशील मोदी 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 तक बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे. सुशील मोदी 1996 से 2004 तक वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.
सुशील कुमार मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- '51-52 वर्षों से हमारे मित्र रहे...'
(इनपुट भाषा से भी)