Sushil Kumar Modi Family: 72 साल की उम्र में सुशील कुमार मोदी का निधन, जानिए परिवार में कौन कौन हैं?
Sushil Kumar Modi Dies: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया. वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. सुशील कुमार मोदी के परिवार में कौन कौन हैं, आइए जानते हैं.
Sushil Kumar Modi Family Details: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) को निधन हो गया. ने बीते कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. इस घातक बीमारी की वजह से उन्होंने इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था. 72 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले सुशील कुमार मोदी का राजनीतिक सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. आइए, उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
पटना में हुआ था जन्म
सुशील कुमार मोदी का जन्म 05 जनवरी, 1952 को पटना में हुआ था. उनके पिता का नाम स्व. मोती लाल मोदी और मां का नाम स्व. रतना देवी था. सुशील कुमार मोदी ने डॉ. जेसी सुशील मोदी से शादी की थी. वे वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय की प्रोफेसर भी हैं. उनके दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम उत्कर्ष और छोटे बेटे का नाम अक्षय अमृतांशु है.
कितने पढ़े लिखे थे सुशील कुमार मोदी?
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राम मोहन राय सेमिनरी, पटना से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. इसके बाद पटना साइंस कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया था. ने एमए की पढ़ाई बीच में छोड़कर ही जे.पी. आंदोलन में शामिल हो गए थे.सुशील कुमार मोदी साल 2000 में संसदीय कार्य मंत्री बने थे. इसके बाद 2005 से 2013 तक वह उप मुख्यमंत्री-सह वित्त मंत्री रहे. इसके बाद वे देश भर के वित्त मंत्रियों की प्राधिकृत समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
पार्टी में भी मिला बड़ा दायित्व
सुशील कुमार मोदी 1995 में बीजेपी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक निर्वाचित हुए थे. इसके बाद साल 1995 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत हुए. साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत हुए. वहीं, साल 2005 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
ये भी पढ़ें-