पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) की पहली भविष्यवाणी सच होते ही अब उन्होंने दूसरा बड़ा दावा कर दिया है. शुक्रवार (29 दिसंबर) को दिल्ली में जेडीयू की हुई बड़ी बैठक के बाद यह बात सामने आ गई कि ललन सिंह (Lalan Singh) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी चर्चा भी कई दिनों से चल रही थी. सुशील कुमार मोदी ने खुद एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में यह कहा था कि जेडीयू के ही लोग बता रहे हैं कि ललन सिंह इस्तीफा देने वाले हैं. शुक्रवार को यह बात सच होते ही सुशील कुमार मोदी ने जो अब नया दावा किया है उससे बिहार में खेल पलट सकता है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा- 'जेडीयू का टूटना तय'
शुक्रवार की शाम बयान जारी करते हुए बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद से मिलकर जेडीयू को तोड़ने में लगे ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने जाने की हमारी भविष्यवाणी सप्ताह भर के भीतर सच हुई, लेकिन यह खेल की शुरुआत है, अंत नहीं. उन्होंने एक और भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जेडीयू का टूटना तय है.
सुशील कुमार मोदी ने मीडिया और बीजेपी पर सवाल उठाने वालों को भी लपेटा. कहा कि ललन सिंह के हटने की खबरों को जो लोग "मीडिया और बीजेपी का खेल" बता रहे थे उन्हें अब कुछ दिन मुंह छिपाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को हटाए जाने पर जेडीयू कार्यालय में मिठाइयां बांटकर और पटाखे फोड़कर कार्यकर्ताओं ने ऐसी खुशी मनाई, जैसे उन्हें किसी गलत आदमी से मुक्ति मिली हो.
'जेडीयू को अब और सावधान रहने की जरूरत'
सुशील मोदी ने कहा कि जो बिहार को बीजेपी-मुक्त करने के बड़बोले दावे कर रहे थे पार्टी ने उन्हें ही मुक्त कर दिया. उन्होंने कहा कि जेडीयू के भीतर दो गुट बन चुके हैं. एक खेमा लालू-समर्थक है, जिसके 12 से ज्यादा विधायकों को ललन सिंह अपने पीछे खड़ा कर चुके थे. दूसरा गुट बीजेपी के प्रति सद्भाव रखता है. यदि समय रहते ललन सिंह को नहीं हटाया गया होता, तो वे लालू प्रसाद के एजेंट के तौर पर काम करते हुए जेडीयू का आरजेडी में विलय करा कर ही मानते. उन्होंने कहा कि ललन सिंह चुप बैठने वाले नहीं हैं, इसलिए कुछ और गुल खिलाएंगे. जेडीयू को अब उनसे और सावधान रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Lalan Singh Resign: ललन सिंह के इस्तीफे पर बिहार BJP की पहली प्रतिक्रिया, सम्राट चौधरी बोले- 'हम लोग चाहते हैं...'