पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार से कोरोना टीका के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने पर विचार करने को कहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 18 पार के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. ऐसे में 11 करोड़ की आबादी वाले बिहार को वैक्सीन की लाखों वाइल की जरूरत पड़ेगी. केवल केंद्र सरकार और स्वदेशी टीके पर निर्भर रहने की बजाय राज्य सरकार को दुनिया के किसी भी देश से कोरोना टीका प्राप्त करने के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने पर विचार करना चाहिए.


बिहार सरकार को इस दिशा में करनी चाहिए पहल


उन्होंने आग एक अन्य ट्वीट में लिखा “आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन के सीधे आयात की सभावना पर विचार के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई है. आंध्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ग्लोबल टेंडर निकालने के मुद्दे पर अनुरोध किया है. बिहार सरकार को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए, जिससे वैक्सीन की उपलब्धता में कोई कठिनाई न हो.”






सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना वैक्सीन और टीकाकरण के लिए 4,165 करोड़ रुपये खर्च करने की सैद्धांतिक सहमति दे चुकी है. इसमें से 1000 करोड़ तत्काल आवंटित भी हो चुके हैं. धन की कोई कमी नहीं, लेकिन स्वदेशी दवा कंपनियां रातोंरात उत्पादन बढ़ाकर वैक्सीन की सभी राज्यों की जरूरत समय पर पूरा नहीं कर सकतीं, इसलिए ग्लोबल टेंडर का विकल्प अपनाया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें- 


समस्तीपुरः युवक की गोली मारकर हत्या के बाद शव को घसीटकर झाड़ी में फेंका, दो लोगों से पूछताछ


स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से की 214 एमटी ऑक्सीजन देने की मांग, हरसंभव मदद का मिला भरोसा