पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की ओर से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीति शुरू हो गई है. नीतीश कुमार ने आशंका जताते हुए एक कार्यक्रम में अधिकारियों से यह कहा कि काम जल्दी निपटा लें क्योंकि लोकसभा चुनाव पहले भी हो सकता है. अब नीतीश कुमार के इसी बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने जवाब दे दिया है.


गुरुवार (15 जून) को सुशील कुमार मोदी ने बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है और गठबंधन के मित्र एक-एक कर उनका साथ छोड़ रहे हैं, इसलिए वे बिहार में समय से एक साल पहले 2024 में विधानसभा चुनाव कराने का अंतिम दांव खेलना चाहते हैं.


लोकसभा नहीं... विधानसभा चुनाव कराने की है मंशा?


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियरों को काम में तेजी लाने और जनवरी 2024 तक पूरी होने वाली परियोजना को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की बात कही, जबकि उनकी मंशा समय से पहले विधानसभा चुनाव करा लेने की है.


आगे नीतीश कुमार पर हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ग्रामीण सड़क जैसे मुद्दे नहीं होते, लेकिन विधानसभा चुनाव में यह महत्वपूर्ण मुद्दे होते हैं. लोकसभा चुनाव केंद्र सरकार के काम और राष्ट्रीय मुद्दों पर होते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के संसदीय चुनाव के बाद न नीतीश कुमार का राजनीतिक भविष्य है, न उनकी पार्टी बचेगी, इसलिए वे लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराने की सिफारिश कर सकते हैं.


सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी विधायकों और कार्यकर्ताओं से अगले साल विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार रहने की अपील की. कहा कि नीतीश कुमार पर इसी साल तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने की डील का भी दबाव है, इसलिए 2025 तक दबाव झेलने के बजाय चुनाव में जाना क्यों नहीं चाहेंगे?


यह भी पढ़ें- नहले पर दहला! पहले RJD के मंत्री और अब विधायक ने दिया 'दिव्य ज्ञान', कहा- मस्जिद में लिखा गया था रामचरितमानस