VIDEO: सुशील कुमार मोदी ने रामानंद यादव को दिया एक सप्ताह का समय, नहीं तो करेंगे मुकदमा, जानें क्या है मामला
Sushil Kumar Modi on Bihar Government Minister Ramanand Yadav: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनके वकील ने बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव को लीगल नोटिस स्पीड पोस्ट से भेजा है.
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार सरकार (Bihar Government) के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव (Ramanand Yadav) को एक सप्ताह का समय दिया है नहीं तो वो मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे. सोमवार को वीडियो बयान जारी कर सुशील कुमार मोदी ने यह बात कही है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनके वकील ने बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव को लीगल नोटिस स्पीड पोस्ट से भेजा है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रामानंद यादव की ओर से उनपर आरोप लगाया था कि पटना का खेतान मार्केट (Patna Khetan market) और लोदीपुर का मॉल उनका है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगर रामानंद यादव के पास दस्तावेज है तो वो एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक करें नहीं तो बिहार की जनता से माफी मांगें. ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
बिहार सरकार के मंत्री श्री रामानन्द यादव को क़ानूनी नोटिस।खेतान मार्केट और लोदीपुर मॉल मेरा है तो दस्तावेज दें।नहीं तो एक सप्ताह में मानहानि का मुक़दमा । pic.twitter.com/4DJh8bygAQ
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 29, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar: तेजस्वी यादव के बयान पर BJP सांसद रमा देवी का बड़ा आरोप, लालू परिवार ने ही मेरे पति को किया था 'ठंडा'
क्रिश्चियन की जमीन हड़पने का भी आरोप
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनके वकील रत्नेश कुशवाहा ने लीगल नोटिस में यह भी लिखा है कि उनपर यह आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते हुए दबंगई के जरिए लोदीपुर में क्रिश्चियन की जमीन हड़प कर मॉल बनवाना. ये सुशील कुमार मोदी की प्रॉपर्टी है. इसलिए अगर इस संबंध में कोई भी दस्तावेज है तो वो भी उपलब्ध कराएं. एक सप्ताह के अंदर मानहानि का मुकदमा करेंगे.
रामानंद यादव ने क्या कहा था?
बता दें कि खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने कहा था कि सुशील कुमार मोदी से ज्यादा बाहुबली कोई नहीं है. मंत्री ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते सुशील कुमार मोदी ने पटना की लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया. रामानंद यादव ने कहा था कि इससे सुशील कुमार मोदी की हनक का पता चलता है. क्रिश्चियन की जिस जमीन पर कब्जा किया गया पहले उसमें लड़कियों के लिए टीचर ट्रेनिंग का स्कूल था. लड़कियां पढ़ती थीं, जिसको इन्होंने बर्बाद किया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी के बहाने JDU ने BJP पर किया हमला, ललन सिंह ने पुरानी कहानियों का किया जिक्र