पटना: बिहार में आए दिन पोस्टर वार हो रहे हैं. एक तरफ लोकसभा का चुनाव होना है तो वहीं दूसरी ओर पोस्टर से सियासी माहौल भी गर्म है. राजधानी पटना में गुरुवार (04 जनवरी) को एक नया पोस्टर देखने को मिला. पोस्टर में बिहार के पूर्व उपमुख्यंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) की बड़ी तस्वीर लगी है. इस पोस्टर को लेकर कई तरह के मायने भी निकाले जा रहे हैं. इसी बहाने सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चा भी तेज हो गई है.


सुशील कुमार मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर को शहर के कई चौक-चौराहों पर लगाया गया है. इनमें से एक पोस्टर ऐसा है जो सबकी ध्यान खींच रहा है. इस पोस्टर में सुशील कुमार मोदी को बिहार बीजेपी का संकटमोचक बताया गया है. पोस्टर में सुशील मोदी की बड़ी सी फोटो है. इस पोस्टर को 'सुशील मोदी फैंस एसोसिएशन बिहार' की ओर से लगाया गया है.


अचानक क्यों लगाया गया है पोस्टर?


दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का कल (5 जनवरी) जन्मदिन है. ऐसे में जन्मदिन से पहले ही शुभकामना देने के लिए पटना में पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर लगाकर सुशील कुमार मोदी को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है. हालांकि आकर्षण का केंद्र बना जो पोस्टर है वो पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर लगा है. इस पोस्टर में लिखा गया है, 'बिहार भाजपा के संकटमोचक'. पोस्टर में सुशील कुमार मोदी के साथ भगवान हनुमान की तस्वीर भी है. पोस्टर के जरिए सुशील कुमार मोदी को जन्मदिन की शुभकामना दी गई है.


बता दें कि सुशील कुमार मोदी का जन्म पांच जनवरी 1952 को हुआ था. जन्मदिन से एक दिन पहले ही इस तरह बधाई दी जाने लगी है कि सियासी पारा बढ़ गया है. पोस्टर के जरिए संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि जिस तरह भगवान राम संकट में होते हैं तो बजरंगबली आते हैं उसी तरह से जब बिहार बीजेपी संकट में होती है तो सुशील कुमार मोदी सामने आते हैं.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor News: कांग्रेस और जनसुराज के 'गठजोड़' पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, साफ कर दी मंशा