बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. वे बीते कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे. उनके अकासमिक निधन पर कई बड़े नेताओं ने शोक प्रकट किया है और श्रद्धांजलि दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "बिहार और भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मेरे स्नेहिल बड़े भाई सुशील मोदी का निधन बहुत ही दु:खद है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और भाजपा के विस्तार में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी. उनका असमय निधन से मैं बहुत मर्माहत हूं. यह उनके जाने का समय नहीं था. मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि!"
कितने पढ़े लिखे थे सुशील कुमार मोदी?
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राम मोहन राय सेमिनरी, पटना से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. इसके बाद पटना साइंस कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया था. ने एमए की पढ़ाई बीच में छोड़कर ही जे.पी. आंदोलन में शामिल हो गए थे.सुशील कुमार मोदी साल 2000 में संसदीय कार्य मंत्री बने थे. इसके बाद 2005 से 2013 तक वह उप मुख्यमंत्री-सह वित्त मंत्री रहे. इसके बाद वे देश भर के वित्त मंत्रियों की प्राधिकृत समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
परिवार में कौन कौन हैं?
सुशील कुमार मोदी का जन्म 05 जनवरी, 1952 को पटना में हुआ था. उनके पिता का नाम स्व. मोती लाल मोदी और मां का नाम स्व. रतना देवी था. सुशील कुमार मोदी ने डॉ. जेसी सुशील मोदी से शादी की थी. वे वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय की प्रोफेसर भी हैं. उनके दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम उत्कर्ष और छोटे बेटे का नाम अक्षय अमृतांशु है.