पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) की ओर से सोशल मीडिया पर रविवार को एक तस्वीर शेयर की गई जिसके बाद बिहार के ऊर्जा मंत्री ट्रोल हो गए. दरअसल, रविवार को पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में भर्ती बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव (Vijendra Prasad Yadav) से सुशील कुमार मोदी मिलने के लिए पहुंचे थे. मुलाकात के बाद सुशील कुमार मोदी ने फेसबुक पर तस्वीर शेयर की. जिस कमरे की तस्वीर है उसमें एसी और काफी साफ-सफाई है. सुशील कुमार मोदी सोफा पर बैठे हैं.


यह तस्वीर देखने के बाद यूजर कमेंट करने लगे. विरोधी और समर्थक आमने सामने हो गए. कुछ लोग सुशील कुमार मोदी और ऊर्जा मंत्री के समर्थन में बोलने लगे तो कुछ लोग विरोध करने लगे. एक यूजर ने विरोध करते हुए लिखा कि आम जनता के लिए एक बेड पर दो-दो मरीजों को व्यवस्था और मंत्री जी अकेले एसी में सोकर इलाज करवा रहे हैं. ये किसके पैसे का इस्तेमाल हो रहा है?


क्षेत्र में घूमकर देखें, कितना विकास हुआ


वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आम जनता को कोई सुविधा नहीं. आप नेता सब को वीआईपी सुविधा. माता रानी के आशीर्वाद से आप लोग ऐसे ही सुविधा पाते रहें. नेता जी जनता का पैसा आप लोग ही लूट रहे हैं.” यह सब पढ़ते ही समर्थन में एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्षेत्र में घूमकर देखिए पता चलेगा विकास क्या होता है, जितना विकास सुपौल और आसपास के जिले में उन्होंने किया है वो काबिले तारीफ है, खास कर सड़क, बिजली, स्वास्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर में.”




बता दें कि बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव स्वास्थ्य समस्या से परेशान हैं. इसलिए पटना के बेली रोड स्थित आईजीआईएमएस में वो भर्ती हैं. रविवार को सुशील कुमार मोदी उन्हें देखने के लिए पहुंचे थे. ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लिया.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे तेजप्रताप यादव, नंगे पांव पदयात्रा, तेजस्वी यादव का भी होगा इंतजार


Supaul News: पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में था युवक, ग्रिल में मारकर सिर फोड़ा, घर वाले मंदिर गए तो मार ली गोली