(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुशील मोदी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना तो भड़का JMM, कहा- शर्म बची है तो कुछ काम कर लीजिए
सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड में हर तीसरी वैक्सीन किसी के काम आने के बजाय बेकार हो रही है. झारखंड में सबसे ज्यादा 37.3 फीसदी वैक्सीन बर्बाद हो रही है. इसके बाद छत्तीसगढ़ का नंबर आता है, यहां पर 30.2 फीसदी वैक्सीन की बर्बादी होती है.
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने केंद्र की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि जिस झारखंड के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अमर्यादित टिप्पणी की थी आज वहां वैक्सीन की बर्बादी सबसे ज्यादा 37.3 फीसद हो रही है.
सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड में हर तीसरी वैक्सीन किसी के काम आने के बजाय बेकार हो रही है. झारखंड के बाद छत्तीसगढ़ का नंबर आता है, यहां पर 30.2 फीसदी वैक्सीन की बर्बादी होती है.
बिहार में टीकाकरण का बेहतर प्रबंधन हो रहा है, जबकि झारखंड में हर तीसरी वैक्सीन किसी के काम आने के बजाय बेकार हो रही है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 26, 2021
वैक्सीन बर्बादी की बात को हेमंत सोरेन ने किया खारिज
वहीं, दूसरी ओर इन सारे आरोपों को झारखंड के मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा अपनी हताशा में भाजपा हर रोज एक नया शिगूफे छोड़ती है. आज उन्होंने कहा कि हमने 37 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद कर दी. यह आंकड़ा ना सिर्फ भ्रामक बल्कि हास्यास्पद भी है.
अपनी हताशा में भाजपा हर रोज़ एक नया शिगूफ़ा छोड़ती है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 26, 2021
आज उन्होंने कहा की हमने 37% वैक्सीन बर्बाद कर दी। यह आँकड़ा ना सिर्फ़ भ्रामक बल्कि हास्यास्पद भी है।
अभी तक कुल प्राप्त 48, 63, 660 लाख वैक्सीन में भारत सरकार के ही आँकड़ों के हिसाब से 40 लाख 12 हज़ार 269 वैक्सीन 1/3
इधर, सुशील मोदी के ट्वीट का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी जवाब दे डाला. जेएमएम ने लिखा “इनसे अपना राज्य नहीं संभल रहा और चले हैं झूठ की नींव पर महल बनाने. महोदय, बाढ़ के समय लोगों को छोड़कर आपका हॉफ पैंट में भागना सभी ने देखा है. ऊपर से डिप्टी सीएम के पद से आपको भगा दिया, कुछ शर्म बची है तो बिहारवासियों के लिए थोड़ा काम ही कर लो.
इनसे अपना राज्य नहीं संभल रहा और चले हैं झूठ की नींव पर महल बनाने।
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) May 26, 2021
महोदय, बाढ़ के समय लोगों को छोड़कर आपका हॉफ पैंट में भागना सभी ने देखा है। ऊपर से डिप्टी सीएम के पद से आपको भगा दिया, कुछ शर्म बची है तो बिहारवासियों के लिए थोड़ा काम ही कर लो। @yadavtejashwi@RJDforIndia https://t.co/TxA9tSUkCE
यह भी पढ़ें-
अररियाः मदरसा बोर्ड और DEO के आदेश के बाद भी प्रधान मौलवी पर नहीं हुई FIR,आपत्तिजनक पोस्ट का मामला