पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने केंद्र की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि जिस झारखंड के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अमर्यादित टिप्पणी की थी आज वहां वैक्सीन की बर्बादी सबसे ज्यादा 37.3 फीसद हो रही है.


सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड में हर तीसरी वैक्सीन किसी के काम आने के बजाय बेकार हो रही है. झारखंड के बाद छत्तीसगढ़ का नंबर आता है, यहां पर 30.2 फीसदी वैक्‍सीन की बर्बादी होती है.






वैक्सीन बर्बादी की बात को हेमंत सोरेन ने किया खारिज


वहीं, दूसरी ओर इन सारे आरोपों को झारखंड के मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा अपनी हताशा में भाजपा हर रोज एक नया शिगूफे छोड़ती है. आज उन्होंने कहा कि हमने 37 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद कर दी. यह आंकड़ा ना सिर्फ भ्रामक बल्कि हास्यास्पद भी है.






इधर, सुशील मोदी के ट्वीट का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी जवाब दे डाला. जेएमएम ने लिखा “इनसे अपना राज्य नहीं संभल रहा और चले हैं झूठ की नींव पर महल बनाने. महोदय, बाढ़ के समय लोगों को छोड़कर आपका हॉफ पैंट में भागना सभी ने देखा है. ऊपर से डिप्टी सीएम के पद से आपको भगा दिया, कुछ शर्म बची है तो बिहारवासियों के लिए थोड़ा काम ही कर लो.









यह भी पढ़ें- 


अररियाः मदरसा बोर्ड और DEO के आदेश के बाद भी प्रधान मौलवी पर नहीं हुई FIR,आपत्तिजनक पोस्ट का मामला