Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी का लालू यादव पर हमला, परिवार सुन नहीं रहा, पार्टी में पकड़ भी ढीली
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एनडीए पर आज भी जनता का भरोसा अटूट है. बीमार, सजायाफ्ता और थके हुए लालू प्रसाद अब बिहार की राजनीति का इतिहास बन चुके हैं.
पटनाः राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मंगलवार को एक बार फिर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की पहली एनडीए सरकार (NDA Government) का कार्यकाल पूरा होने पर जब 2010 में विधानसभा के चुनाव हुए थे, तब सरकार तीन चौथाई बहुमत से सत्ता में लौटी थी. आरजेडी (RJD) मात्र 22 सीटों पर सिमट गया था. तब लालू प्रसाद यादव जेल में नहीं थे.
‘इतिहास बन चुके हैं लालू प्रसाद यादव’
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उस समय लालू यादव के धुआंधार प्रचार रूई के बादल की तरह उड़ गए थे. उन्होंने कहा कि लोगों ने लालू राज की वापसी रोकने और एनडीए के काम को फिर मौका देने के लिए जमकर वोट दिया था. एनडीए पर आज भी जनता का भरोसा अटूट है. बीमार, सजायाफ्ता और थके हुए लालू प्रसाद अब बिहार की राजनीति का इतिहास बन चुके हैं.
‘समझदार मतदाता गंभीरता से क्यों लेंगे?’
लालू यादव की ओर से सोशल मीडिया पर लिखने को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनके सोशल मीडिया पर लिखने-बोलने या सीधे प्रचार में उतरने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता. जब उनका परिवार ही उनकी बात नहीं सुन रहा और पार्टी पर पकड़ ढीली हो चुकी है, तब समझदार मतदाता उन्हें क्यों गंभीरता से लेंगे?
लालू यादव ने एनडीए पर बोला था हमला
बता दें कि मंगलवार को ही आरजेडी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन था. इस दौरान वर्चुअल तरीके से लालू यादव शामिल हुए थे. इस दौरान अपने पुराने अंदाज में एक तरफ उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला तो वहीं, दूसरी तरफ प्रशिक्षण शिविर में आए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ज्ञान दिया और कहा कि जल्द हमारा राज आएगा.
यह भी पढ़ें-