Sushil Kumar Modi Bihar BJP Rajya Sabha Candidate: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में राज्यसभा के उम्मीदवारों का एलान किया है. बिहार से बीजेपी ने इस बार सुशील मोदी को टिकट नहीं दिया है. इसके बाद सुशील मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, 'देश में बहुत कम कार्यकर्ता होंगे जिनको पार्टी ने 33 वर्ष तक लगातार देश के चारों सदनों में भेजने का काम किया हो. मैं पार्टी  का सदैव आभारी रहूंगा और पहले के समान कार्य करता रहूंगा.'


वहीं, सुशील मोदी ने एक और पोस्ट में भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को शुभकामनाएं दीं. बीजेपी की लिस्ट शेयर करते हुए सुशील मोदी ने लिखा कि आगामी राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए घोषित किए गए भारतीय जनता पार्टी के बिहार से उम्मीदवार डॉ. धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह के साथ सभी अधिकृत प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं.






जेडीयू एक सीट पर उतार सकती है उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार से बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का नाम पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में नहीं है. बिहार में राज्यसभा की 6 सीटें रिक्त हैं और राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्ष, दोनों के अपनी मौजूदा संख्या बल के आधार पर तीन-तीन सीटें जीतने की संभावना है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है.


बता दें, 15 राज्यों में राज्यसभा की कुल 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.


यह भी पढ़ें: Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट से पहले बैठक से JDU विधायकों के गायब रहने पर नीतीश के मंत्री की सफाई, जानें- क्या कहा?