पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश की फूलपुर विधानसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के दावों और अटकलों के बीच कटाक्ष किया. शनिवार को सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार कहीं से भी लोकसभा का चुनाव लड़ें, जनता उन्हें बुरी तरह पराजित करेगी और वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे.


2014 की सफलता दोहराएगी बीजेपी: सुशील मोदी


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद का सपना देखने वाले नीतीश कुमार बीजेपी के बढ़ते जनाधार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से इतना डरे हुए हैं कि वे बिहार से संसदीय चुनाव लड़ने के बजाय यूपी में सपा के गढ़ फूलपुर और मिर्जापुर से प्रत्याशी बनने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में बिहार की 40 सीटों में से नीतीश कुमार की पार्टी सिर्फ दो पर जीती थी. उसमें भी नालंदा संसदीय सीट पर मात्र आठ हजार वोटों के अंतर से उसकी प्रतिष्ठा बची थी. इस बार बीजेपी 35 से ज्यादा सीटें जीत कर 2014 की सफलता दोहराएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर में महिला की दोनों किडनी निकालने के मामले में सामने आई सच्चाई, पटना IGIMS का बड़ा खुलासा


बूआ-बबुआ के सहारे नीतीश कुमार पर हमला


सुशील मोदी ने कहा कि यूपी में बूआ-बबुआ (मायावती-अखिलेश यादव) के साथ आने के बावजूद बीजेपी ने 2019 के संसदीय चुनाव में 64 सीटें जीतीं. हाल के उपचुनाव में सपा आजमगढ़ और रामपुर में अपनी सीट नहीं बचा सकी. उन्होंने कहा कि इससे पहले यूपी के दो लड़के (अखिलेश, राहुल) मिलकर भी बीजेपी का विजय रथ रोक नहीं पाए थे. जिस पार्टी का यूपी के विधानसभा चुनाव में भी खाता नहीं खुलता, उसके नेता नीतीश कुमार दो लड़कों के कहने पर वहां की किसी सीट पर लड़ें, उनकी जमानत जब्त होगी.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: फोन पर प्यार, निकाह के बाद कोर्ट से दूल्हा फरार, सुनकर बेहोश हुई दुल्हन, जानें समस्तीपुर की ये लव स्टोरी