सुशील मोदी का लालू पर तंज, कहा- बेल के नाम पर बीमारी का बहाना, अब करेंगे वर्चुअल मीटिंग
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को पहले अपने स्वास्थ्य और कोरोना लहर से परेशान जनता की चिंता करनी चाहिए. आरजेडी प्रमुख सुनिश्चित करें कि पार्टी अनाप-शनाप बयानबाजी बंद कर पीड़ितों की सेवा में रचनात्मक सहयोग में लगे.
![सुशील मोदी का लालू पर तंज, कहा- बेल के नाम पर बीमारी का बहाना, अब करेंगे वर्चुअल मीटिंग sushil kumar modi reaction on rjd lalu prasad yadav virtual meeting and his bail from jharkhand high court ann सुशील मोदी का लालू पर तंज, कहा- बेल के नाम पर बीमारी का बहाना, अब करेंगे वर्चुअल मीटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/06/115a5e380fa5a40a762b0157408fb7e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव 9 मई को लगभग तीन साल बाद पार्टी नेताओं से मुखातिब होंगे. पार्टी की ओर से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के सामने आने के बाद ही राजनीति शुरू हो गई है. राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत पर छोड़ने के लिए आधी सजा काटने से लेकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने तक, कई दलीलें दी गईं थीं, लेकिन जमानत मिलते ही वे अपना राजनीतिक कार्यक्रम घोषित कर रहे हैं. अब पार्टी उनकी बीमारियों को भुला चुकी है.
बिहार के लोग सुरक्षित बचेंगे तो बहुत राजनीति कर लेंगे
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को पहले अपने स्वास्थ्य और कोरोना लहर से परेशान जनता की चिंता करनी चाहिए. आरजेडी प्रमुख सुनिश्चित करें कि पार्टी अनाप-शनाप बयानबाजी बंद कर पीड़ितों की सेवा में रचनात्मक सहयोग में लगे. बिहार के लोग सुरक्षित बचेंगे, तो वे बहुत राजनीति कर लेंगे.
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत पर छोड़ने के लिए आधी सजा काटने से लेकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने तक , कई दलीलें दी गई थीं, लेकिन जमानत मिलते ही वे अपना राजनीतिक कार्यक्रम घोषित कर रहे हैं। अब पार्टी उनकी बीमारियों को भुला चुकी है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 6, 2021
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट में बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने लिखा “यह अत्यंत दुखद है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में हिंसात्मक घटनाओं को रोक नहीं पा रही हैं. सात दिन में 16 लोगों की हत्या हो चुकी है. भाजपा के सामान्य कार्यकर्ताओं, समर्थकों और महिलाओं तक पर हमले हुए. बंगाल में मां, माटी, मानुष - सब रक्तरंजित है.”
लोकतंत्र बचाओ यात्रा की नौटंकी करने वाले ने साधी चुप्पी
सुशील मोदी ने कहा कि गुरुवार को विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और राहुल सिन्हा पर टीएमसी के गुंडों ने हमला कर बंगाल में कानून को हाथ में लेने का दुस्साहस दिखाया. भिन्न राजनीतिक विचारधारा के लोगों पर सत्ता-प्रायोजित हिंसा और केंद्रीय नेताओं पर हमले बंगाल में लोकतंत्र और देश के संघीय ढांचे पर प्रहार है. बिहार में लोकतंत्र बचाओ यात्रा की नौटंकी करने वाला राजद इन घटनाओं पर चुप्पी साध गया.
यह भी पढ़ें-
लालू यादव की वर्चुअल मीटिंग पर मांझी ने कसा तंज, कहा- सबको पता है आपकी सच्चाई
Bihar Lockdown: घबराएं नहीं! सबको मिलेगा रोजगार; CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)