सुशील मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा- कोविड से अनाथ बच्चों की लें शिक्षा की जिम्मेदारी
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य जहां सरकार कोविड से मरने वालों के आश्रितों को दे रही चार लाख रुपये.कोरोना वायरस से अनाथ हुए बच्चों को सरकार की 'परवरिश' योजना के तहत उन्हें भी इसका लाभ देने के लिए की गई अपील.
![सुशील मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा- कोविड से अनाथ बच्चों की लें शिक्षा की जिम्मेदारी sushil kumar modi requested to bjp workers to Take responsibility of education for orphaned children from covid ann सुशील मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा- कोविड से अनाथ बच्चों की लें शिक्षा की जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/2888cbe8606aab8d36a39256c63e8fa9_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अपील की है. रविवार को ट्वीट कर इस संबंध में कहा कि कोरोना महामारी से बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की भी असामयिक मृत्यु हो गई है जो परिवार में कमाने वाले सदस्य थे. ऐसे में अब उनके बच्चों की शिक्षा और भरण पोषण कठिन हो गया है. इसको देखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता इसकी जिम्मेदारी लें. उन्होंने सरकार से परवरिश योजना के दायरे को भी बढ़ाने के लिए कहा.
सुशील मोदी ने लिखा “महामारी के इस कठिन समय में भाजपा के सभी सक्षम कार्यकर्त्ताओं, विधायकों और सांसदों को कोविड-अनाथ बच्चों की शिक्षा पूरी करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेनी चाहिए. कम से कम 18 साल तक के बच्चे की पढ़ाई अधूरी न रहे, इसका ध्यान रख कर हम समाज की सेवा कर सकते हैं और महामारी की मार से देश का भविष्य बचा सकते हैं.”
कम से कम 18 साल तक के बच्चे की पढ़ाई अधूरी न रहे, इसका ध्यान रख कर हम समाज की सेवा कर सकते हैं और महामारी की मार से देश का भविष्य बचा सकते हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 23, 2021
‘परवरिश’ योजना के दायरे को बढ़ाए सरकार
कहा कि कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर बिहार देश का पहला राज्य है जहां सरकार आश्रितों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे रही है, लेकिन परिवार के अनाथ हुए बच्चों की देखभाल और पढ़ाई के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘परवरिश’ योजना के तहत बेसहारा और असाध्य रोग से पीड़ित 14,208 बच्चों को 1,000 रुपये मासिक की सहायता दे रही है. अब इस योजना में कोविड-अनाथ बच्चों को भी शामिल किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
बिहारः मरीजों का हाल लेने पहुंचीं कांग्रेस MLA प्रतिमा दास डॉक्टर से उलझीं, समझाने लगीं प्रोटोकॉल
बिहारः पटना के बिहटा में 7 साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट शुरू, एक दिन में 35 टन जंबो सिलेंडर होगा तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)