पटनाः सुशील कुमार मोदी के भाई की कोरोना से मौत, मंगल पांडेय ने जताया दुख
बिहार में लगातार आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. शनिवार की शाम चार बजे स्वास्थ्य विभाग ने जो बुलेटिन जारी किया उसके अनुसार बिहार में अब तक 3,73,261 संक्रमित मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
पटनाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के भाई अशोक कुमार मोदी की पटना में रविवार को कोरोना से मौत हो गई. वे 65 साल के थे. खुद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस खबर के आने के बाद परिजनों में शोक है. वहीं संबित पात्रा ने भी दुख जताया है.
गौरतलब हो कि लगातार बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है. अभी कुछ दिन पहले बिहार के मुख्य सचिव का भी कोरोना से मौत हो गई थी. बिहार में लगातार आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. शनिवार की शाम चार बजे स्वास्थ्य विभाग ने जो बुलेटिन जारी किया उसके अनुसार बिहार में अब तक 3,73,261 संक्रमित मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं बिहार में कोरोना के एक्टिव पेशेंट अभी 1,08,202 हैं. बिहार में रिकवरी प्रतिशत 77.10 बताया गया है. गया में 969, बेगूसराय में 611, औरंगाबाद में 508, भागलपुर में 330 मरीज संक्रमित पाए गए.
My younger brother Ashok Kumar Modi (65) died of CORONA at 2.45 PM in Patna Doctors made all effort but we could not save him.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 2, 2021
अलग-अलग जिलों में बाहर से आए 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
इसके अलाव गोपालगंज में 227, खगड़िया में 339, मधुबनी में 324, किशनगंज में 187, मुजफ्फरपुर में 534, पूर्णिया में 424, वैशाली में 150, पश्चिमी चंपारण में 537, रोहतास में 256, सहरसा में 337, समस्तीपुर में 237, सारण में 412, नालंदा में 637, नवादा में 252, गोपालगंज में 261, जमुई में 311, कटिहार में 275, सुपौल में 400, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, बिहार के अलग-अलग जिलों में बाहर से आए 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.
श्री सुशील कुमार मोदी जी के भाई अशोक कुमार मोदी जी के असामयिक मृत्यु का समाचार मन को दुःखी कर गया।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) May 2, 2021
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
ॐ शांति !!
यह भी पढ़ें-
बिहारः मंत्री-विधायक से लोग नाराज, कहा- फोन बजता है लेकिन ये लोग उठाते नहीं
बिहारः डंडे के सहारे से एक-दूसरे को पहनाया माला, दूल्हे ने कहा- यह शादी याद रहेगी