पटना: बिहार में बीजेपी सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का एक मुद्दे पर साथ देने के लिए तैयार है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर (Janaki Mandir) के निर्माण के लिए यदि नीतीश कुमार पहल करते हैं तो भारतीय जनता पार्टी उनका सहयोग करेगी. सीतामढ़ी को अयोध्या की तरह विकसित किया जाना चाहिए.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोई सरकार या राजनीतिक पार्टी किसी धर्मस्थल का निर्माण नहीं कराती, लेकिन इसके लिए आधारभूत संरचना विकसित करने में वैसे ही सहयोग कर सकती है जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए किया. इससे वहां पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर भी सृजित हुए.


'सीता के नाम पर अनर्गल प्रलाप'


बीजेपी नेता ने कहा कि जो लोग अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे थे, वहां मस्जिद या अस्पताल बनाने का 'ज्ञान' दे रहे थे और तंज कस रहे थे कि "मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बतायेंगे, वे आज माता सीताजी के नाम पर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. कहा कि अयोध्या श्रीराम की जन्मभूमि है और वहां पहले श्रीराम का मंदिर था. यह बात जब पुरातात्विक प्रमाणों से अदालत में सिद्ध की जा चुकी है, तब बिहार सरकार के एक मंत्री उसे सीता-मंदिर नाम देने की बात कर नया विवाद क्यों पैदा करना चाहते हैं?


एक मंत्री को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि मंदिर का निर्माण, नामकरण और पुनरुद्धार जैसे काम संतों-श्रद्धालुओं के हैं, बीजेपी या किसी राजनीतिक दल का नहीं, लेकिन मंत्री जी इस पर राजनीति कर रहे हैं. देश के संतों-धर्माचायों के लंबे संघर्षं बाद जब सुप्रीम कोर्ट ने जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर के पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, तब सभी धर्मों के लोगों ने शांति के साथ इसे स्वीकार किया था.


उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोर्ट के फैसले के बाद पांच अगस्त 2020 को राममंदिर का शिलान्यास कर देश की सांस्कृतिक आकांक्षा पूरी की और तारीख पूछने वालों का मुंह बंद कर दिया. श्रीराम, देवी सीता और रामायण संस्कृति का सम्मान करना केवल बीजेपी का दायित्व नहीं है, लेकिन मंत्री के बयान से लगता है कि सीता-राम से जेडीयू और महागठबंधन सरकार का कोई वास्ता नहीं है.


यह भी पढ़ें- Kurhani Bypoll: लालू और नीतीश ने वोट काटने के लिए कुढ़नी में सेट किया गेम? सुशील मोदी ने बताई वजह