Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- 'कर्पूरी ठाकुर कांग्रेस के खिलाफ लड़ते रहे, आज लालू-नीतीश गोद में बैठे हैं...'
Bharat Ratna Karpoori Thakur: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू यादव-नीतीश कुमार मांग करते थे कि भारत रत्न दिया जाए, लेकिन जब स्वयं केंद्र में मंत्री थे तो क्यों नहीं दिलवा पाए?
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने लालू-नीतीश पर हमला बोला है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वो एतिहासिक काम किया जो आज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया था. पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले कर्पूरी ठाकुर को एक दूसरे अतिपिछड़े के बेटे नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने का काम किया है.
'कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार कर रहे पीएम मोदी'
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू यादव-नीतीश कुमार मांग करते थे कि भारत रत्न दिया जाए, लेकिन जब स्वयं केंद्र में मंत्री थे तो क्यों नहीं दिलवा पाए? आज वो काम नरेंद्र मोदी ने करके दिखा दिया. कर्पूरी ठाकुर के सपनों को नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर का पूरा जीवन गरीबों के प्रति समर्पित था.
#WATCH | On Karpoori Thakur being awarded the Bharat Ratna, BJP MP Sushil Modi says, "Narendra Modi has done that historic work which no other PM could do till date. Son of an OBC - Narendra Modi - has honoured a crusader of OBC with the Bharat Ratna. Nitish Kumar and Lalu Yadav… pic.twitter.com/NXjw8c94nQ
— ANI (@ANI) January 23, 2024
आगे प्रतिक्रिया देते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म किया. उन्होंने अतिपिछड़ों के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था की. उन्होंने पहली बार महिलाओं के लिए तीन प्रतिशत का आरक्षण दिया. ऊंची जाति के गरीब लोगों के लिए तीन प्रतिशत का आरक्षण दिया. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊंची जाति के गरीब लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर कर्पूरी ठाकुर की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने तीन प्रतिशत का आरक्षण सभी वर्गों की महिलाओं के लिए दिया था. नरेंद्र मोदी ने उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 33 प्रतिशत के आरक्षण का संविधान संशोधन विधेयक पारित कराया. देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं. बिहार में 36 प्रतिशत अतिपिछड़ों की जो आबादी है उसको सम्मानित करने का काम किया है. कर्पूरी ठाकुर पूरी जिंदगी कांग्रेस के खिलाफ लड़ते रहे और आज लालू-नीतीश कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे हैं.
यह भी पढ़ें- Karpoori Thakur Jayanti: कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर BJP को नहीं मिली जगह, सड़क पर बना दिया मंच, कुर्सी भी लगाई