मोतिहारी: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में कई दलों के नेताओं का जुटान होने वाला है. इस विपक्षी एकता की बैठक को लेकर रविवार (11 जून) को राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने तंज कसा और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला.


बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मोतिहारी ऑडिटोरियम में व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत अब एक मुंशी की हो गई है. मुंशी की तरह विपक्षी दलों के नेताओं को फोन कर बारी-बारी से सभी को एकत्रित करने की सूचना दे रहे हैं जबकि इनको कोई स्वीकार नहीं कर रहा है.


पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह होंगे उम्मीदवार


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री तेली जाती से आते हैं. गृह मंत्री वैश्य जाति से हैं. वैश्य समुदाय के नेता दोनों पद पर आसीन हैं. एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में आप सभी मिल कर नरेंद्र मोदी की सरकार को फिर से लाएं. सुशील मोदी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पत्ता खोलते हुए यह कह दिया कि पूर्वी चंपारण लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार राधामोहन सिंह होंगे. यहां बता दें कि राधामोहन सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान पार्टी की गाइडलाइन के तहत उम्र सीमा को लेकर कहा था कि ये उनका अंतिम चुनाव बताया है.


'नीतीश से ज्यादा मजबूत ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल'


सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार देश के पीएम नरेंद्र मोदी से मुकाबला करते है. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, आरजेडी समेत जेडीयू का खाता नहीं खुलेगा. नीतीश कुमार को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि आप तो फोन कर देश भर के विपक्षी को कहते हैं आ जाइएगा. आप मुंशी या पीए का काम कर रहे है. आपको गलतफहमी हो गई है कि विपक्षी नेता मान लेंगे. आपसे ज्यादा ताकतवर ममता बनर्जी हैं जिन्होंने अपने बल बूते पर 215 एमएलए जीता है. आपसे ज्यादा ताकतवर अरविंद केजरीवाल हैं जिनकी दो राज्यों में सरकार है.


यह भी पढ़ें- Watch: लालू के जन्मदिन पर नहीं गए CM नीतीश कुमार, चंद कदम की दूरी पर क्या रही मजबूरी? जानिए JDU-RJD ने क्या कहा