Sushil Kumar Modi News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) को लेकर बड़ा दावा किया है. बीते मंगलवार (26 दिसंबर) को ललन सिंह के इस्तीफे की उठी चर्चा के बीच सुशील कुमार मोदी ने एबीपी न्यूज़ से बुधवार (27 दिसंबर) को खास बातचीत में यह कहा है कि ललन सिंह का जाना तय है. यह बात जेडीयू में जो उनके सूत्र हैं वो लोग बता रहे हैं.


सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि ललन सिंह की वजह से उनकी पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. ललन सिंह लगातार आरजेडी की वकालत कर रहे हैं. वह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीब हो गए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस उम्मीद के सहारे इंडिया गठबंधन में गए थे कि उनको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इसी वजह से अब वहां पर दबाव बनाने के लिए है वह कई कदम उठाएंगे.


'नीतीश कुमार के लिए एनडीए में कोई जगह नहीं'


एबीपी न्यूज़ से बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने साफ तौर पर कहा कि एनडीए गठबंधन में अब नीतीश कुमार की कोई जगह नहीं है क्योंकि अब उनके पास जो वोट कभी हुआ करता था वह भी उनके साथ नहीं है. इस सवाल पर कि अगर ललन सिंह हटते हैं तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक चौधरी होंगे या कौन होगा? इस पर कहा कि यह तो नीतीश कुमार तय करेंगे लेकिन, ललन सिंह का जाना लगभग तय है.


बता दें कि 29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. राष्ट्रीय परिषद की भी इसी दिन बैठक होगी. सियासी गलियारों में ऐसी खबरें चल रही हैं कि ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. बैठक के बाद इस्तीफे पर निर्णय हो सकता है. हालांकि जेडीयू के कई नेता इस बात को खारिज कर चुके हैं. विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी ने साफ कहा है कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है.


यह भी पढ़ें- Anand Mohan News: पत्नी लवली संग CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे आनंद मोहन, JDU में कुछ होने वाला है बड़ा?