पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा है कि क्षेत्रीय दलों को जातिवादी और सिद्धांतहीन बताने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बातों से यदि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), शिवसेना और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) जैसे उसके सहयोगी दल सहमत नहीं है तो उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी का मानना है कि आरजेडी जैसे क्षेत्रीय दल जातिवादी हैं. इनका न कोई सिद्धांत है, न विचारधारा.
'अहंकार में सहयोगी दलों का अपमान'
सोमवार को ट्विटर पर बयान जारी कर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि झारखंड, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों के साथ सत्ता की मलाई काट रही है, लेकिन दूसरी तरफ वह अपने अहंकार में इन मित्र दलों का अपमान भी कर रही है. कांग्रेस में हिम्मत है, तो वह अगले सभी चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करे.
यह भी पढ़ें- पूजा सिंघल और सीए सुमन की रिमांड अवधि 4 दिन बढ़ी, ED के जोनल ऑफिस में होती रहेगी पूछताछ
सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पहले 1948 में और फिर 1975 में आपातकाल के दौरान, दो बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगा कर देख चुकी है कि ऐसे तानाशाह, सनकी और अलोकतांत्रिक उपायों से न संघ को दबाया जा सकता है, न उसकी राष्ट्रनिष्ठ विचारधारा को पराजित किया जा सकता है. देशभक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति अदम्य आदर रखने वाली संघ-भाजपा की विचारधारा से कांग्रेस चीन-पाकिस्तान और टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन अथवा राम मंदिर और धारा-370 का विरोध करते हुए कभी नहीं जीत सकती.
बता दें कि राहुल गांधी ने दो दिन पहले कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियों के पास अपनी कोई विचारधारा नहीं होती है. इस बयान के बाद पूरे देश में क्षेत्रीय पार्टियों में रोष है. सबसे ज्यादा बिहार में यह दिखा. आरजेडी ने भी इसका विरोध किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: जानिए कौन हैं अनिल हेगड़े? बिहार से राज्यसभा उपचुनाव के जेडीयू ने बनाया है उम्मीदवार