पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर बयानों का दौर जारी है. शनिवार को बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है. मुख्यमंत्री कर रहे हैं जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पलटी मारेगा वो सरकार चलाएगा और राज करेगा. ऐसा नहीं चलने देंगे. सुशील मोदी ने एक बार फिर जहरीली शराब से मौतों का जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ठहराया है.


‘जो पलटी मारेगा वो सरकार चलाएगा’


सुशील मोदी ने कहा कि लगातार घटना घट रही है छपरा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पलटी मारेगा वो सरकार चलाएगा? वो कौन थे जो नकली शराब लेकर आए ? क्या इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की नहीं ? मुआवजा क्यों नहीं देंगे. गरीब लोग हैं थोड़ी संवेदना तो दिखाएं. इन गरीबों को थोड़ी मदद मिल जाएगी. आप शराब बनाने वाले को एक करोड़ रुपया दे रहे हैं और मरने वालों को मुआवजा नहीं दे रहे.


छपरा जाएंगे मोदी


आगे मोदी ने कहा कि आज मैं छपरा जा रहा हूं. वहां पीड़ित परिवार के लोगों से मिलूंगा. उनसे बातचीत करेंगे और उनको पूरी आश्वासन रहेगी कि सभी को मुआवजा मिले. बता दें कि छपरा में अकेले बस कथित तौर पर जहरीली शराब से मौत की संख्या 70 पहुंच गई है. इसके अलावा सीवान, बेगूसराय में भी मौत की खबरें सामने आई है. विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है. इधर, सीएम ने मुआवजा देने से साफ साफ इनकार कर दिया है. हालांकि महागठबंधन के नेता जीतन राम मांझी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश को मुआवजा देने का आग्रह किया है. 


यह भी पढ़ें- Nikay Chunav: नवादा RJD में घमासान! पार्टी बोली- चुनाव में किसी को नहीं देंगे समर्थन, विधायकों पर प्रत्याशी का साथ देने का आरोप