पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन मामले (Land for Job Scam) में सम्पत्ति जब्त करने की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि आखिर वे लगभग 100 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक कैसे बने? इस मामले में चुप्पी साधने के बजाय नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से बिंदुवार जवाब मांगना चाहिए. जेडीयू लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई का विरोध केवल दिखावे के लिए कर रहा है. इन मामलों में यदि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जेल जाना पड़ा, तो जेडीयू (JDU) के लिए आरजेडी (RJD) पर कब्जा करना आसान हो जाएगा.
बीजेपी ने जेडीयू पर साधा निशाना
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी वाला करोड़ों रुपये का बंगला (डी-1088) एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का रजिस्टर्ड आफिस था. तेजस्वी यादव मात्र चार लाख रुपये में इस कंपनी और उसके कार्यालय भवन के मालिक बन गए. इस कंपनी (एबी एक्सपोर्ट) के माध्यम से रेलवे में नौकरी पाने के लिए लिखवाई गई जमीन का मालिकाना हक लालू परिवार के सदस्यों को मिला. की कार्रवाई का विरोध केवल दिखावे के लिए कर रहा है.
'नीतीश कुमार 2025 तक निष्कंटक राज करें'
बीजेपी नेता कहा कि रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी पाने के बदले हृदयानंद चौधरी ने पटना की अपनी 70 लाख की सम्पत्ति राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट कर दी. क्या यह सही नहीं है? जेडीयू चाहती है कि आरजेडी के प्रथम राजनीतिक परिवार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हो, ताकि नीतीश कुमार 2025 तक निष्कंटक राज करें. बता दें कि सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रेलवे नौकरियों के लिए जमीन घोटाले में लालू प्रसाद और उनके परिवार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कुछ संपत्तियां कुर्क की है. ईडी ने करीब 6 करोड़ 2 लाख रुपये की अनुमानित कीमत वाली दो प्रॉपर्टी को अटैच किया है. इसमें दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और पटना की एक प्रॉपर्टी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Enumeration: 'तभी से कुछ राजनीतिक दल…', जाति गणना पर फिर तेजस्वी यादव का आया बड़ा बयान