पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार में लागू शराबबंदी कानून की सराहना की है. साथ ही उन्होंने इस्लामिक देशों की भी तारीफ की है. सोमवार को बयान जारी कर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में पूर्ण मद्यनिषेध की सफलता के लिए राज्य सरकार ने हाल में जो बड़े प्रशासनिक बदलाव किए, उसके बेहतर परिणाम मिल रहे हैं. इसके साथ ही शराबबंदी कानून से जुड़े मुकदमों का बोझ कम करने के लिए 75 विशेष अदालतें गठित करने का फैसला सराहनीय है.


बिहार में बने कई कीर्तिमानः सुशील कुमार मोदी


सुशील मोदी ने कहा कि ऐसे मामले जल्द निपटाए जाने चाहिए ताकि मदिरा सेवन के आरोपी को न्याय मिलने में देरी न हो. कार्यपालिका और न्यायपालिका मिलकर ही किसी नेक कानून को जनता में स्वीकार्य बना सकते हैं. बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां समाज सुधार और राजनीति साथ-साथ चलती है. सरकार ने घरेलू हिंसा रोकने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के खयाल से शराबबंदी कानून लागू किया. शराबबंदी, बाल-विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध मानव शृंखलाओं के कीर्तिमान भी यहीं बने.


यह भी पढ़ें- बिहार के मंत्री मुकेश सहनी यूपी चुनाव के लिए तैयार कर रहे ‘फॉर्मूला’, पूर्वांचल के लिए प्रत्याशियों की संख्या का ऐलान


दलील देकर लोगों को किया जा रहा गुमराह


इस दौरान राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने इस्लामिक देशों की ताराफ भी की है. सुशील मोदी ने कहा कि मुस्लिम देशों में शराबखोरी को गुनाह माना जाता है. मुसलिम देशों में पूर्ण शराबबंदी लागू है. वहां स्थानीय नागरिकों पर कड़े शराबबंदी कानून लागू हैं. कोई भी धर्म शराब पीने को जायज नहीं ठहराता, फिर भी कुछ लोग इसके पक्ष में दलील दे कर गुमराह कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: घर-घर जा कर ट्यूशन पढ़ाता था शिक्षक, 18 बच्चे हो गए कोरोना संक्रमित, कंटेनमेंट जोन बना बिहार का यह गांव