पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव में तनातनी जारी है. तेजप्रताप की ओर से दिए गए बयान से जगदानंद इतने आहत हुए हैं कि उन्होंने पहचानने से भी इनकार कर दिया है. लगातार आरजेडी में चल रहे घमासाम के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने जगदानंद और तेजप्रताप के बीच तनातनी पर निशाना साधा है.
गुरुवार को ही सुशील कुमार मोदी ने जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव में चल रहे विवाद पर ट्वीट किया. इसके जरिए उन्होंने तंज कसते हुए जगदानंद को सलाह भी दी है. उन्होंने लिखा, “जगता बाबू पूछ रहे हैं “कौन है तेज प्रताप? आप नहीं पहचानते लालू के बेटे को? इतनी जल्दी भूल गए गाली देने वाले को? भूल जाना ही अच्छा है? इस उम्र में अभी और गत होना बाकी है?”
कौन है तेजप्रताप यादव?: जगदानंद सिंह
गौरतलब हो कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कई दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे थे. कई दिनों के बाद वह बीते बुधवार को कार्यालय पहुंचे और उन्होंने छात्र आरजेडी विंग की जिम्मेदारी गगन कुमार को सौंप दी. पहले आकाश कुमार को तेजप्रताप यादव ने यह जिम्मेदारी दी थी. ऐसे में गुरुवार को मीडिया की ओर से किए गए एक सवाल पर जगदानंद सिंह ने कह दिया कि कौन है तेजप्रताप यादव?
जगदानंद सिंह के बयान पर भड़के तेजप्रताप
जगदानंद सिंह की ओर से आकाश को पदमुक्त किए जाने और कौन है तेजप्रताप वाले बयान पर गुरुवार को तेजप्रताप यादव और आक्रोशित हो गए. इसके बाद तेजप्रताप ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप कौन है यह लालू यादव से जाकर पूछें. पार्टी में रहकर पार्टी के संविधान के खिलाफ काम हो रहा है. कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. इसके अलावा भी तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह पर कई आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें-