India Name Change: 'हिम्मत है तो इंडिया माता की जय कह कर दिखाएं', नीतीश, लालू, राहुल गांधी पर सुशील मोदी का तंज
India Name Row: सुशील मोदी बुधवार को मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' शब्द में गुलामी का प्रतीक दिखता है और भारत में सनातन संस्कृति झलकती है.
पटना: 'इंडिया' और 'भारत' को लेकर चल रहे विवाद के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार (6 सितंबर) को नीतीश, लालू और राहुल गांधी का नाम लेते हुए तंज कसा. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 75 साल तक 'इंडिया' नाम से उच्चारण किया गया और अगर अब 'भारत' नाम से उच्चारण किया जा रहा है तो फिर इसमें आपत्ति क्या है? इंडिया माता की जय नहीं होता है भारत माता की जय होता है. अगर लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और राहुल गांधी में हिम्मत है तो इंडिया माता की जय करके दिखाएं.
'नाम बदलने की कवायद नहीं चल रही'
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह लोग बेवजह आपत्ति कर रहे हैं. 'इंडिया' शब्द में गुलामी का प्रतीक दिखता है और भारत में सनातन संस्कृति झलकती है. इन्हें सनातन संस्कृति, हिंदू धर्म से विरोध है. सुशील मोदी ने यह भी कहा कि जी-20 समिट के आमंत्रण पत्र में अगर भारत शब्द लिखा गया है तो फिर इन लोगों को आपत्ति करने की कोई जरूरत नहीं है. कोई नाम बदलने की कवायद नहीं चल रही है. जिनको इंडिया कहना है वह इंडिया कह सकते हैं और जिनको भारत कहना है वह भारत कह सकते हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय गान 'जन गण मन' में भी भारत शब्द का इस्तेमाल हुआ है इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ललन सिंह और नीतीश कुमार को अगर इंडिया नाम से उच्चारण करना है तो उन्हें रोक नहीं है. यह थोड़ी है कि इंडिया नाम से उच्चारण करने वाले देश द्रोही माने जाएंगे.
महागठबंधन का नाम 'इंडिया' इसलिए परेशानी?
आगे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में जिस तरह से सनातन धर्म को गाली दी गई, यह महागठबंधन के लोग उनके साथ खड़े होते दिख रहे हैं. इनका विरोध इंडिया से नहीं है, इनका विरोध नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए हर एक काम से है इसलिए ये लोग विरोध करते हैं. इस सवाल पर कि कहा जा रहा है कि महागठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा गया है इसलिए आप लोग परेशान हैं इस पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कोई परेशानी नहीं है. इनको जो रखना है रख सकते हैं. हम लोगों को इस पर कोई आपत्ति नहीं है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर JDU का एक्शन मोड शुरू, जानिए क्या है शुरुआती प्लान