पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है. इस बार सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (RJD Shivanand Tiwari) के बयान को लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार अंतिम कश तक मजा लेने में विश्वास करते हैं, इसलिए वे मुख्यमंत्री-पद छोड़ कर आश्रम जाने की सलाह नहीं मानेंगे बल्कि 2024 के बाद जनता उन्हें जबरन रिटायर करने वाली है.


बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को बयान जारी कर यह बात कही. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा, मद्यनिषेध और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बुरी तरह फ्लॉप नीतीश कुमार के लिए यही बेहतर होता कि वे सम्मानजनक विदाई ले लेते. एक सहयोगी दल के मंच से मुख्यमंत्री को आश्रम जाने की सलाह कोई हल्की बात नहीं, बल्कि पार्टी का आधिकारिक मंतव्य है.


यह भी पढ़ें- Bihar: बीजेपी बोली- अमित शाह के आने से लालू-नीतीश परेशान, रविशंकर प्रसाद ने CM और तेजस्वी से पूछ दिया ये सवाल


'नजर केवल सीएम की कुर्सी पर'


सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद चाहते हैं कि नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में जाएं और सीएम की कुर्सी तेजस्वी यादव के लिए खाली करें. वे अपने मन की बात शिवानंद तिवारी से बोलवा रहे हैं. वैसे, न विपक्षी एकता संभव है, न इससे आरजेडी को कोई मतलब है. उनकी नजर केवल सीएम की कुर्सी पर है.


भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार अब सरकार उनके साथ चला रहे हैं, जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं. वे मत्था उस लालू प्रसाद के दरबार में टेकते हैं जो चारा घोटाला के सभी मामलों में सजायाफ्ता हैं और वे 25 सितंबर को उस रैली में भाग लेंगे जिसके आयोजक ओम प्रकाश चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: सीमांचल पर सियासत! BJP के पूर्व MLC ने बताया- खतरे में है बिहार, उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब