सुशील मोदी ने तेजस्वी पर लगाया आरोप, कहा- मधुबनी कांड के असली 'साजिशकर्ता' को है नेता प्रतिपक्ष का संरक्षण
सुशील मोदी ने कहा कि आपराधिक चरित्र के राजेश यादव पर पहले से ही संज्ञेय अपराधों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इस पूरे कांड में राजेश यादव को गिरफ्तार कर पुलिस उसकी संलिप्तता की गम्भीरता से जांच करें ताकि साजिश सामने आये और असली अपराधी को सजा मिल सके.
पटना: मधुबनी हत्याकांड पर जारी विवाद के बीच शुक्रवार को राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मोहम्मदपुर (मधुबनी) हत्याकांड के असली साजिशकर्ता राजेश यादव को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संरक्षण प्राप्त है. नेता प्रतिपक्ष बताएं कि यह राजेश यादव कौन है? क्या इसी राजेश यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष महम्मदपुर नहीं गए थे?
सुशील मोदी ने कहा कि यह राजेश यादव ही महम्मदपुर गोलीकांड का असली साजिशकर्ता है. बेनीपट्टी आरजेडी का प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख का पति राजेश यादव का मछुआरा समिति के डम्मी सदस्यों के माध्यम से थोड़े समय पहले तक विवादित तालाब पर कब्जा था. उसने पिछले विधानसभा चुनाव में बेनीपट्टी से चुनाव लड़ा था और उसे 10 हजार वोट मिले थे. अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए उसने जातीय तनाव भड़काने की साजिश रची थी.
बीजेपी सांसद ने कहा कि पुलिस राजेश यादव को अविलंब गिरफ्तार कर उसके कॉल डिटेल्स को खंगाले, क्योंकि वह लगातार प्रवीण झा, सुरेन्द्र सिंह और तेजस्वी यादव के सम्पर्क में रहा है. उस तालाब पर अपना वर्चस्व बरकरार रखने के लिए ही उसने सुरेंद्र सिंह और प्रवीण झा के परिवारों को लड़ाई के लिए उकसाया. उसकी साजिशी थी कि दोनों परिवार लड़े-मरे तो तालाब पर उसका वर्चस्व कायम रहेगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि मधुबनी और घटनास्थल के आसपास कहीं भी जातीय तनाव नहीं है, मगर आरजेडी इसी राजेश यादव के माध्यम से पूरे जिले में जातीय तनाव भड़काने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए जब तेजस्वी यादव मोहम्मदपुर गए तो राजेश यादव भी उनके साथ था.
सुशील मोदी ने कहा, "आपराधिक चरित्र के राजेश यादव पर पहले से ही संज्ञेय अपराधों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इस पूरे कांड में राजेश यादव को गिरफ्तार कर पुलिस उसकी संलिप्तता की गम्भीरता से जांच करें ताकि साजिश सामने आये और असली अपराधी को सजा मिल सके."
गौरतलब है कि बिहार मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं, इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.