पटना: दिल्ली में बीजेपी जॉइन करने के बाद आज गुरुवार को आरसीपी सिंह (RCP Singh) पटना पहुंचे. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान बीजेपी (BJP) के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लव-कुश समीकरण की बात करते हैं, लव भी यहां बैठा है और कुश भी यहां बैठा है तो लव और कुश दोनों जब बीजेपी के साथ है और मंडल और कमंडल भी बीजेपी के साथ हैं तो बीजेपी को कोई परास्त नहीं कर सकता है.


ललन सिंह अभी टांय-टांय बोलते रहते हैं- सुशील कुमार मोदी


सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह के आरोपों पर हमला बोलते हुए कहा कि ललन सिंह अभी टांय टांय बोलते रहते हैं. यही ललन सिंह नीतीश कुमार को गाली देने का काम किया करते थे. पटना के गांधी मैदान के सभा में उन्होंने नीतीश कुमार पर कहा था यह तानाशाह है लोकतंत्र नहीं है और अभी नीतीश कुमार के पांव की धूल चाट रहे हैं. नीतीश कुमार ने सबको धोखा दिया है. 13 साल तक आरसीपी सिंह जनता दल यूनाइटेड को मेहनत कर खड़ा किया और उन्हें नीतीश कुमार ने धोखा दिया. जॉर्ज फर्नांडिस, शरद यादव और ललन सिंह जैसे दर्जनों नेता हैं उन पर यह कहावत बैठती है ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं.


नीतीश कुमार के पास अब कोई वफादार व्यक्ति नहीं है'


वहीं, इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से हम कह सकते हैं  कि नीतीश कुमार जिस नाम पर वे राजनीति कर रहे थे, 1994 में लव-कुश समीकरण पर समता पार्टी का गठन हुआ था. इस पर भरोसा देकर हम आप को कहते हैं कि  नीतीश का लव-कुश पूर्ण रूप से जेडीयू से निकलकर बीजेपी के साथ हो गई है. नीतीश कुमार अब आपके पास कोई भी वफादार व्यक्ति नहीं रह गया है.


हम लोग सभी 40 सीट जीतेंगे- सम्राट चौधरी


ललन सिंह पर तंज कसते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गांधी मैदान की सभा में कहा था कि नीतीश कुमार के अतरी में दांत है, लेकिन उनके साथ जो डॉक्टर थे  आरसीपी सिंह वह अब बीजेपी के साथ हो गए हैं. अब हम सब मिलकर उसका इलाज अच्छे से करेंगे. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का कीड़ा काटता है. 2013 में भी उन्हें प्रधानमंत्री बनने का कीड़ा काटा था तो उस वक्त आरसीपी सिंह थे तो उन्हें दो सीट मिल गया था. अब आरसीपी सिंह भी बीजेपी के साथ हैं तो उनका खाता भी नहीं खुलने वाला है. हम लोग सभी 40 सीट जीतेंगे.


'पूरा लिस्ट बनाकर रखे हुए हैं'


सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमको नोटिस भेज रहे हैं, हम पूरा लिस्ट बनाकर रखे हुए हैं कि बिहार में कौन-कौन शराब माफिया है, कहां-कहां शराब बेची जाती है. कौन-कौन लोग शराब बेचते हैं. वह वह लिस्ट भी दिखाऊंगा.