सुशील मोदी ने की 18 से अधिक उम्र वालों को मुफ्त टीका देने की अपील, CM नीतीश ने चंद घंटों में कर दिया एलान
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था, " पहली मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए वैक्सीन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार को पहले से आर्डर देकर व्यवस्था कर लेनी चाहिए. असम सरकार वैक्सीन की 1 करोड़ डोज मंगाने का आदेश दे चुकी."
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सूबे में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा कर दी है. दरसअल, राज्यसभा सांसद और लंबे समय तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की मांग की थी. मांग करने की देरी थी कि मुख्यमंत्री ने दो घंटे से भी कम से समय में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का एलान कर दिया.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
सुशील मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा था, " कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जब 1 मई से 18 पार के व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, तब बिहार सरकार को इसे भी मुफ्त रखना चाहिए. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम की सरकारें पहले ही ऐसी घोषणा कर चुकी हैं. बिहार में चुनाव से पहले एनडीए ने सबको कोरोना का टीका मुफ्त लगवाने का जो वादा किया था, उसका लाभ 18 पार के लोगों को भी मिलना चाहिए."
कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जब 1 मई से 18 पार के व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, तब बिहार सरकार को इसे भी मुफ्त रखना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 21, 2021
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम की सरकारें पहले ही ऐसी घोषणा कर चुकी हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, " पहली मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए वैक्सीन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार को पहले से आर्डर देकर व्यवस्था कर लेनी चाहिए. असम सरकार वैक्सीन की 1 करोड़ डोज मंगाने का आदेश दे चुकी. बिहार में युवाओं की बड़ी आबादी को देखते हुए हमें ज्यादा खुराक की उपलब्धता सुनिश्चित करनी पड़ेगी. "
बिहार में युवाओं की बड़ी आबादी को देखते हुए हमें ज्यादा खुराक की उपलब्धता सुनिश्चित करनी पड़ेगी।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 21, 2021
केंद्र सरकार ने की है घोषणा
गौरतलब है कि देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है. ये प्रकिया 1 मई, 2021 से शुरू की जाएगी. केंद्र सरकार के इस एलान के बाद लगातार ये सवाल उठ रहा था कि इस घोषणा के आलोक में बिहार सरकार की क्या प्लानिंग है? ऐसे में सभी कयासों पर विराम लगाते हुए ये स्पष्ट कर दिया गया है कि बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी की मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश कुमार के बचाव में उतरे कुशवाहा, संजय जायसवाल के 'नाइट कर्फ्यू' वाले बयान पर किया पलटवार
बिहार: 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, CM नीतीश ने किया एलान