पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी(Sushil Modi ) ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दो बार धोखा दिया. उनमें पीएम के सामने पड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए जी-20 (G-20 )मुद्दे पर बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में नहीं मुख्यमंत्री गए और नही जेडीयू (JDU) अध्यक्ष ललन सिंह शामिल हुए. इस बैठक में आरजेडी(RJD) ने भी भाग नहीं लिया.
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
सुशील कुमार मोदी ने कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी से नजर चुरा रहे हैं. अब उनके बिहार आने पर क्या मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के अनुसार पीएम का स्वागत करने भी नहीं जाएँगे? क्या वे केंद्र सरकार की उन बैठकों में नहीं सम्मिलित होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री उपस्थित रहेंगे? ऐसे रवैये से राज्य का नुकसान होगा और बिहार की छवि खराब होगी, लेकिन नीतीश कुमार को इसकी चिंता नहीं है. ऐसा अहंकारपूर्ण व्यवहार राजनीतिक जीवन में उचित नहीं है.
'ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होगा'
आगे राज्यसभा सदस्य ने कहा कि भारत को जी-20 का नेतृत्व मिलने के उपलक्ष्य में बिहार सहित देश भर में 200 से ज्यादा कार्यक्रम होने वाले हैं. क्या नीतीश कुमार इन कार्यक्रमों में भी असहयोग करेंगे? यदि ऐसा हुआ, तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होगा.
'क्या नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा'
वहीं, इसके अलावा सुशील कुमार मोदी ने कुढ़नी विधानसभा सीट हुए उपचुनाव को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 के संसदीय चुनाव में जेडीयू के सिर्फ दो सीट जीतने पर नीतीश कुमार ने हार की जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, वैसे ही कुढ़नी में हार के बाद क्या वे फिर इस्तीफा देंगे? नीतीश कुमार के महागठबंधन ने कुढ़नी में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए. सारे हथकंडे अपनाए गए, फिर भी यहां मतदाताओं ने भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी की जीत पक्की की. गोपालगंज की तरह कुढ़नी में भी बीजेपी विजयी रहेगी. मुख्यमंत्री इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें.
ये भी पढ़ें: Amita Bhushan Resigns: बिहार कांग्रेस का बदला प्रदेश अध्यक्ष तो पार्टी में उठापटक शुरू, अमिता भूषण ने दिया इस्तीफा