BJP Reaction: कार्यकर्ता की मौत पर बीजेपी कर रही है FIR दर्ज कराने की तैयारी? सुशील मोदी ने बताया CM के खिलाफ अगला कदम
Bihar News: बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद बिहार की राजनीति में जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है. वहींं, इस मुद्दे पर सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया.
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने गुरुवार को कहा कि प्रदर्शन करने के अधिकार को लाठी के बल पर रौंदने वाली सरकार किस मुंह से लोकतंत्र बचाने की बात करती है? शिक्षकों की मांग के समर्थन में बीजेपी (BJP) के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में आकर नीतीश कुमार ने पुलिस को निरंकुश और हिंसक बना दिया है.
सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति, 10 लाख युवाओं की सरकारी नौकरी पर विश्वासघात, शासन में भ्रष्टाचार और चौपट कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे पर शांतिपूर्ण ढंग से संचालित विधानसभा मार्च पर बर्बर लाठीचार्ज कर एक कार्यकर्ता की जान लेना और दर्जनों लोगों को बुरी तरह जख्मी करना निंदनीय है. सीएम नीतीश कुमार क्या यही लोकतंत्र है?
'यह मामला जनता की अदालत में भी ले जाएंगे'
बीजेपी नेता ने कहा कि जिन मुद्दों पर बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, संघर्ष किया और लाठी खाई, उसे विधान मंडल में भी पूरी ताकत से उठाया गया. अब हम ये मामला जनता की अदालत में भी ले जाएंगे. बता दें कि बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को नीतीश सरकार के खिलाफ 'विधानसभा मार्च' निकाला था. इसमें हिस्सा लेने के दौरान एक बीजेपी नेता की मौत हो गई. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज उनकी मौत हुई है. वहीं, इसको लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है. नीतीश सरकार के खिलाफ लगातार हमला और आरोप लगा रही है. इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहा है.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान 'माननीयों' पर चलीं लाठियां! BJP के कई नेताओं को लगी चोटें