पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को दिल्ली की सीबीआई विशेष अदालत से राहत मिल गई है. आईआरसीटीसी (IRCTC) घोटाले के मामले में मंगलवार की सुनवाई में उनका जमानत बरकरार रखा गया है. आरजेडी में खुशी की लहर है. दूसरी ओर बीजेपी सांसद और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) ने मंगलवार को तेजस्वी पर प्रहार किया. सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीबीआई की कोर्ट द्वारा कड़ी फटकार लगने पर तेजस्वी यादव बैकफुट पर आ गए. उनको सीबीआई से माफी मांगनी पड़ी. यदि उनमें हिम्मत है तो उनको सीबीआई को धमकी देने वाले उस बयान पर अड़े रहना चाहिए था.
ट्विटर पर ट्वीट जारी करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि "तेजस्वी यादव बैकफुट पर. सीबीआई कोर्ट की कड़ी फटकार. हिम्मत है तो अड़े रहते सीबीआई को धमकी देने वाले बयान पर. माफ़ी माँगनी पड़ी. घोटाले से जुड़े मामले में चार्जशीट और बेल वाले आदमी को नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम बना रखा है."
लालू की बेटी ने सुशील मोदी को लिया आड़े हाथ
इधर, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सुशील मोदी पर हमला बोला. अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि "आज नींद न आएगी सुशील मोदी को. जेल भेजने का सपना देख रहा था जो तेजस्वी को.." बता दें कि लालू यादव इन दिनों अपनी बेटी रोहिणी के यहां सिंगापुर में इलाज करा रहे हैं. लालू का वहां किडनी ट्रांसप्लांट होना है.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी थी धमकी
सीबीआई के अधिकारियों का कहना था कि तेजस्वी यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अधिकारियों को धमकी दी थी. इससे मामला प्रभावित हुआ था. रांची और पुरी में दो आईआरसीटीसी होटल रिश्वत मामले में वो शामिल थे. जांच एजेंसी ने दावा किया था कि आईआरसीटीसी मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत अन्य के खिलाफ उनके पास काफी सबूत हैं. इसके आधार पर कार्रवाई होगी. इसी धमकी वाले मामले को लेकर मंगलवार को कोर्ट ने तेजस्वी को फटकार लगाई है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: तेजस्वी को बड़ी राहत, IRCTC घोटाले में जमानत बरकरार, कोर्ट ने कहा- अपने बयानों पर ध्यान दें