सुशील मोदी ने पशुपति पारस और RCP सिंह को दी शुभकामनाएं, कहा- बिहार एनडीए होगा और मजबूत
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि आशा है कि जेडीयू के आरसीपी सिंह और एलजेपी के पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री के नाते बिहार के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे.
![सुशील मोदी ने पशुपति पारस और RCP सिंह को दी शुभकामनाएं, कहा- बिहार एनडीए होगा और मजबूत Sushil Modi congratulated Pashupati Paras and RCP Singh, said- Bihar NDA will be more stronger ann सुशील मोदी ने पशुपति पारस और RCP सिंह को दी शुभकामनाएं, कहा- बिहार एनडीए होगा और मजबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/41bb637f5e6004d826cc8a14ed5bbf90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. कैबिनेट में शामिल हुए सभी 43 नए सांसदों ने राष्ट्रपति भवन के दरबार भवन में मंत्री पद की शपथ ली. बिहार से दो नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इनमें जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी सांसद पशुपति पारस शामिल हैं. केंद्रीय कैबिनेट में जगह पाने वाले दोनों नेताओं को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं.
एनडीए की एकजुटता मजबूत होगी
उन्होंने ट्वीट कर कहा, " केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बिहार से सहयोगी दलों के दो सांसदों को शामिल करने पर प्रधानमंत्री का आभार. आशा है कि जेडीयू के आरसीपी सिंह और एलजेपी के पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री के नाते बिहार के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे. सहयोगी दलों को सम्मान मिलने से राज्य में एनडीए की एकजुटता मजबूत होगी."
आशा है कि जद-यू के आरसीपी सिंह और लोजपा के पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री के नाते बिहार के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 7, 2021
सहयोगी दलों को सम्मान मिलने से राज्य में एनडीए की एकजुटता मजबूत होगी।
सुशील मोदी ने कहा, " धारा-370 के शिथिलीकरण, फौरी तीन तलाक पर रोक और तीन नए कृषि कानून जैसे ऐतिहासिक फैसले के साथ एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का दो वर्ष पूरा हुआ. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले तीन सालों के लिए 43 नए मंत्रियों को मंत्रिपरिषद में शामिल कर कोरोना काल की चुनौतियों से उबर कर अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने का संकल्प व्यक्त किया है. सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं."
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले तीन सालों के लिए 43 नये मंत्रियों को मंत्रिपरिषद में शामिल कर कोरोना काल की चुनौतियों से उबर कर अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने का संकल्प व्यक्त किया है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 7, 2021
सभी नये मंत्रियों को शुभकामनाएँ।
मंत्री बनाए जाने की थी चर्चा
मालूम हो कि ऐसी चर्चा थी कि बीजेपी कोटा से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी केंद्रीय मंत्री बनाए जाएंगे, लेकिन आखिरी क्षण उनके नाम को किनारा कर दिया गया. चर्चाएं तो ये भी थी कि जेडीयू से एक से अधिक नेता को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद सभी चर्चाओं पर विराम लग गया था.
यह भी पढ़ें -
अमानवीय: मोबाइल चोरी के आरोप में मंदबुद्धि युवक को पहले जानवर से कटवाया, फिर बेल्ट से की पिटाई
PM Modi Cabinet: पशुपति पारस ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें कैसा रहा LJP नेता का राजनीतिक सफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)