पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदुत्व वाले बयान पर निशाना साधा है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) समेत कांग्रेस के अन्य सहयोगी दलों से अपील की है कि वे कांग्रेस के हिंदुत्व विरोधी बयानों पर चुप्पी तोड़े. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, " सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के इशारे पर चिदम्बरम (P.Chidambaram), शशि थरूर (Shashi Tharoor) और मणि शंकर अय्यर (Mani Shankar aiyar) से लेकर सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) तक हिंदुत्व के विरुद्ध अनर्गल बयान देते रहे. अब राहुल गांधी का यह बयान आपत्तिजनक तथा सौहार्द बिगाड़ने वाला है कि अल्पसंख्यकों को मारना ही हिंदुत्व है."


लालू यादव से किया सवाल


उन्होंने पूछा कि लालू प्रसाद और दूसरे सहयोगी दल बतायें कि क्या वे हिंदुत्व पर कांग्रेस की राय से सहमत हैं? राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि संन्यास भंग कर राजनीति में लौटे शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) को एक अभिनेत्री की राय पर टिप्पणी करने से फुर्सत मिले, तो उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की ताजा किताब और राहुल गांधी के शर्मनाक बयान पर अपने दल की राय रखनी चाहिए.


 






बिहारः शहाबुद्दीन की बेटी की शादी के लिए शाही अंदाज में तैयारी, शाहरुख खान, नीतीश कुमार समेत कई VVIP को न्योता


तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी (RJD) के एक राजकुमार कभी कृष्ण तो कभी भगवान शिव का वेश बनाकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी हिंदुत्व के अपमान पर चुप्पी साध कर वोटबैंक की राजनीति करती है.


 





जानें किस बयान पर मचा बवाल


दरअसल, कांग्रेस के डिजिटल कैंपेन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में फर्क है क्योंकि अगर फर्क नहीं होता तो दोनों का नाम एक ही होता.मौजूदा समय में हिन्दुस्तान में दो विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस पार्टी की और एक आरएसएस की. हिन्दुस्तान में आज बीजेपी और आरएसएस ने नफरत फैला दी है. वहीं, कांग्रेस की​ विचारधारा जोड़ने, भाईचारे और प्यार की है.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: गोपालगंज में हुई मौतों के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहंचे चिराग पासवान, नीतीश कुमार से की ये मांग


Bihar Poisonous Liquor: समस्तीपुर में जहरीली शराब से एक और युवक की मौत, दूसरा भर्ती, दस दिनों में 8 लोगों की गई जान