पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) लगातार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर हैं. बुधवार को एक बार फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम बनाए जाने के मुद्दे पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार फिर एक बार आरजेडी (RJD) को धोखा देने की तैयारी कर रहे हैं. पहले स्वयं तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) से बयान दिलवा रहे हैं कि ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है. 2025 में निर्णय होगा. 


'राजनैतिक अस्थिरता का खतरा पैदा हो गया है'


सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू नेता केसी त्यागी कह रहे हैं कि 2030 में भी नीतीश कुमार ही मुख्य मंत्री रहेंगे. वहीं, आरजेडी के विधायक एक स्वर से होली बाद तेजस्वी की ताजपोशी की घोषणा कर रहे हैं. इन विरोधाभासी बयानों से राज्य में नौकरशाही पेशोपेश में पड़ गई है. विकास कार्य ठप्प हो गए हैं. राजनैतिक अस्थिरता का खतरा पैदा हो गया. सत्ता परिवर्तन की आहट से जनता संशकित है.


तेजस्वी की ताजपोशी कर देनी चाहिए- सुशील मोदी


बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को हस्तक्षेप कर सारी स्थिति को स्पष्ट कर देना चाहिए. बिहार की जनता को यह जानने का अधिकार है कि किसका बयान सच है. कोई यदि समझौता हुआ है तो जल्द से जल्द तेजस्वी की ताजपोशी कर देनी चाहिए अन्यथा घोषणा कर देना चाहिए कि 2025 में भी नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री के दावेदार होंगे.


'लालू प्रसाद को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए'


आगे पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसी स्थिति में लालू प्रसाद को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. 2024 में नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री और 2025 में बीजेपी का मुख्य मंत्री बनना तय है. लालू प्रसाद को 2025 में नेतृत्व करने का इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि जेडीयू के पांच से सात विधायकों को तोड़कर अपने बेटे को एक बार मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा कर लेना चाहिए.


ये भी पढ़ें: तेजस्वी को CM बनाने की अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा ‘तीर’, डील को लेकर कही बड़ी बात, निकालेंगे नमन यात्रा