सुशील मोदी ने शिवानंद तिवारी पर किया पलटवार, कहा- पुत्र मोह में 'लालू चालीसा' पढ़ रहे RJD नेता
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आरजेडी नेता पर तंज कसते हुए कहा कि शिवानंद तिवारी में अगर समाजवाद को लेकर ईमानदारी बची होती, तो उन्होंने बेनामी सम्पत्ति के आरोपी तेजस्वी प्रसाद यादव का बचाव न किया होता.
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सोमवार को आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " शिवानंद तिवारी ने चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को जेल भिजवाया, लेकिन जब लालू प्रसाद की मेहरबानी से उन्हें संंगठन में बड़ा पद और बेटे को विधायक बनवाने में सफलता मिल गई, तब संन्यास तोड कर लालू चालीसा पढ रहे हैं."
सुशील मोदी ने कहा, " वे राज्यसभा का टिकट पाने के लिए कभी नीतीश कुमार तो कभी लालू प्रसाद के समर्थक बनते रहे, लेकिन भरोसेमंद किसी के नहीं हुए."
शिवानंद तिवारी ने चारा घोटाला में लालू प्रसाद को जेल भिजवाया, लेकिन जब लालू प्रसाद की मेहरबानी से उन्हें संंगठन में बड़ा पद और बेटे को विधायक बनवाने में सफलता मिल गई, तब संन्यास तोड़ कर लालू चालीसा पढ़ रहे हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 19, 2021
सिद्धांत के प्रति निष्ठावान नहीं रहे शिवानंद तिवारी
राज्यसभा सांसद ने आरजेडी नेता पर तंज कसते हुए कहा, " शिवानंद तिवारी में अगर समाजवाद को लेकर ईमानदारी बची होती, तो उन्होंने बेनामी सम्पत्ति के आरोपी तेजस्वी प्रसाद यादव का बचाव न किया होता. उनमें यदि सामाजिक न्याय के प्रति निष्ठा होती तो वे रधुवंश प्रसाद सिंह की तरह ऊंची जाति के गरीबों को 10, फीसद आरक्षण देने के एनडीए सरकार के फैसले का समर्थन करते, जिनकी राजनीति न सिद्धांत के प्रति निष्ठावान रही, न पार्टी नेतृत्व के प्रति, वे दूसरों पर टिप्पणी कर रहे हैं."
शिवानंद तिवारी ने कही थी ये बात
दरसअल, आरजेडी नेता ने रविवार को एक बयान जारी कर सुशील मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने राज्यसभा सांसद पर हमला बोलते हुए कहा था, " सुशील मोदी इतना गिर सकता है, इसकी कल्पना मुझे नहीं थी. लालू यादव की ज़मानत पर उसकी जो प्रतिक्रिया आई है, उसे पढ़ कर घिन आती है. लालू राजनीतिक जीव हैं. बग़ैर किसी राजनीतिक बंधन के अदालत ने उन्हें छोड़ा है. सुशील मोदी की यह हैसियत नहीं हो पाई है कि वह लालू यादव को राजनीति करने से रोक सके."
उन्होंने कहा था, " मैंने देखा है कि छात्र राजनीति के ज़माने से वह लालू यादव को लेकर हीन भावना का शिकार है. अपना राजनीतिक मक़सद हासिल करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है. दरअसल, राज्य सभा में जाने के बाद उसने एक झूठी उम्मीद पाल रखी है. उसको भ्रम हो गया था कि नरेंद्र मोदी निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय से हटाकर उसको तुरंत वित्त मंत्री बना देंगे. इंतज़ार बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए पीएम मोदी को खुश करने के लिए वोलालू यादव के ख़िलाफ़ ऐसा घटिया बयान दिया है."
यह भी पढ़ें -
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच बिहार के DGP ने फोन उठाना किया बंद, मदद के लिए भटक रहे पुलिसकर्मी
महिलाओं को 'सशक्त' बनाने के लिए 200 करोड़ खर्च करेगी बिहार सरकार, नीतीश कैबिनेट का फैसला