पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बेहतर इलाज के लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मंगलवार को बिहार सरकार से दिल्ली (Delhi) भेजने की व्यवस्था करने का आग्रह किया. मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए. लालू प्रसाद फिलहाल पटना के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.


आरजेडी सुप्रीमो के हेल्थ को लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि लालू प्रसाद यादव जल्द ठीक हो कर घर लौटे. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "ईश्वर से प्रार्थना है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जल्द ठीक हो कर घर लौटे. राज्य सरकार को उनके स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए और यदि आवश्यक हो, तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए."


ये भी पढ़ें- Draupadi Murmu: राष्ट्रपति चुनाव पर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, हमलोगों को पूरा भरोसा है... भारी बहुमत से जीतेंगे...


लालू के दाएं कंधे में है माइनर फ्रैक्चर


बदा दें कि लालू प्रसाद रविवार की शाम पटना स्थित राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरने के दौरान गिर गए थे. इससे उनके कमर और कंधे में चोट आई थी. लालू यादव के दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर बताया गया था, जिसके बाद रविवार की रात में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें सोमवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.


गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर जाने वाले थे लालू


गौरतलब है कि 75 वर्ष के लालू प्रसाद के किडनी में संक्रमण, फेफड़ों में पानी जमा होने और रक्तचाप समेत कई तरह की बीमारियां है. वह गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर जाकर डॉक्टर से सलाह लेना चाहते थे. इसके लिए हाल ही में अदालत ने उनका पासपोर्ट जारी किया है. वहीं, लालू यादव फिलहाल पटना के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. उनका एमआरआई स्कैन भी कराया गया है. हालांकि, डॉक्टर उनकी किडनी को लेकर चिंतित हैं, जिसके लिए उन्हें दिल्ली भी भेजा जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav News: प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव की तबीयत का हाल जाना, अस्पताल में भर्ती हैं RJD सुप्रीमो